trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02734644
Home >>लखनऊ

UP Rain Alert: यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर समेत इन जिलों में बदली-बारिश, काशी से लखनऊ तक तेज हवाओं से राहत, बलिया सबसे गर्म

Uttar Pradesh Weather Update 29 April 2025: यूपी में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी से मौसम बदल सा हो गया है. इसके साथ ही हीट वेव का कहर भी खत्म हो गया है.  इस हफ्ते प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. पढ़ें आज आपके शहर के मौसम का हाल.

Advertisement
UP Weather Update
UP Weather Update
Preeti Chauhan|Updated: Apr 29, 2025, 05:59 AM IST
Share

UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी में मौसम का मिजाज काफी बदला बदला सा है. हवाओं का रुख बदलने के साथ यूपी के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है.  लखनऊ से लेकर वाराणसी, गोरखपुर तक तेज हवाओं और बूंदाबांदी का असर दिखाई दे रहा है.मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक इस पूरे हफ्ते तक यूपी में हीट वेव का कहर फिलहाल नहीं दिखाई देगा. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं का दौर चला और हल्की बूंदाबांदी भी हुई.बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला 3 मई तक जारी रह सकता है. वहीं मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज होने लगी है. सोमवार को  बलिया यूपी का सबसे गर्म जिला रहा.

आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और झोंकेदार हवा चलने का सिलसिला जारी हो गया है.मंगलवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. 29 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है.  पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यूपी के पूर्वी-तराई इलाकों के 21 जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी की संभावना जताई है.  इस दौरान यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि बूंदाबांदी और पारा गिरने से उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन लू के थपेड़ों से राहत रहेगी. लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और इटावा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ से नीचे लुढ़क गया है.  

21 जिलों में मामूली बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवाएं पारा गिराएंगी 
उत्तर प्रदेश में बदले हुए मौसम के बीच गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर जैसे कुछ पूर्वी और तराई इलाकों में सोमवार को गरज चमक संग बूंदाबांदी हुई.  इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं संग ओले पड़ने की भी सूचना मिली.  पुरवाई और बादलों की मौजूदगी से इन इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली है.

नया पश्चिमी विक्षोभ फिर एक्टिव हो रहा 
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 2 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण फिलहाल कुछ दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में काले बादल दिखाई देंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात
यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

 बलिया यूपी का सबसे गर्म जिला रहा
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी का बलिया सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

UP Weather Today: यूपी में गर्मी से हाहाकार, बांदा से वाराणसी तक 44 जिलों में लू के थपेड़े करेंगे जीना हराम, हीट वेव का अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में टूटा गर्मी का कहर, मथुरा, चित्रकूट समेत 35 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट, प्रयागराज में तापमान 44.3 डिग्री के पार

 

 

Read More
{}{}