UP Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में अगले 24 घंटे के दौरान मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. बात करें उत्तर प्रदेश में मौसम की तो मई का महीना जाते जाते फिर यूपी वालो को बारिश के छींटों से भिगोएगा. भारतीय मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक,29 मई से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में न सिर्फ काले बादलों का डेरा होगा बल्कि गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम का ये दौर दो से तीन दिनों तक बना रहेगा. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. बांदा और उरई में तापमान 42℃ पार पहुंच गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार झोंके चल सकते हैं। मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. इसके साथ ही बांदा, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बागपत,जालौन, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी,बिजनौर, अमरोहा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी जिले में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है.
जारी रहेगा मौसम का फेरबदल
यूपी के मौसम में अगले 3 से 4 दिन फेरबदल जारी रहेगा. हालांकि, बादलों की आवाजाही के बीच उमस अभी भी है. मौसम विभाग ने 29 से 31 मई तक पूर्वी और पश्चिमी भाग में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई है. मौसमी गतिविधि में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिल सकती है. कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती हैं.मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 18 जून तक मानसून के पहुंचने के संकेत दिए हैं.
बात करें यूपी में तापमान के बदलाव की....
मौसम विभाग ने यूपी में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. जबकि अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
आज राहत की उम्मीद
गर्मी और तपिश से परेशान शहरवासियों को 29 मई से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार से शहर समेत प्रदेश में बदली-बारिश दिखाई दी. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में पूर्वा हवाएं चल रही हैं. मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इसके कारण पूर्वी और पश्चिमी हवाओं की प्रतिक्रिया से बारिश के आसार बने हैं.
पश्चिमी यूपी में चक्रवाती तूफान का अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां चक्रवाती तूफान आने की संभावना है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती.
झांसी में पारा 41 के पार
यूपी में सबसे ज्यादा तापमान झांसी में रिकॉर्ड हुआ.यहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा.इसके अलावा आगरा,बांदा, वाराणसी, मुरादाबाद में भी उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल और परेशान नजर आए. सबसे कम तापमान लखीमपुर खीरी में 25.0 रिकॉर्ड किया गया.