UP Weather Rain updates: मई महीने के शुरुआत से ही यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 60 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट और गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने, बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान यूपी मेंअगले घंटों में औरैया, बांदा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ समेत में कई जिलों पर 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है.ऐसे में प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
तेज आंधी और बारिश ने मचाई भारी तबाही
यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई. सबसे ज्यादा स्थिति पश्चिमी यूपी के जिलों की खराब रही. फिरोजाबाद और एटा में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. लखनऊ तक बारिश का असर दिख रहा है. यहां के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य में सबसे अधिक 30 मिलीमीटर बारिश बुलंदशहर में दर्ज की गई, जबकि इटावा में 20 और बस्ती में 17 मिलीमीटर बारिश हुई. आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के 60 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है शनिवार को लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अमेठी, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, रायबरेली, बरेली, रामपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है.
58 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी -आज 58 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बिजली गिरने का अलर्ट है.
बारिश का दौर रहेगा जारी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक यूपी में फिलहाल आने वाले तीन से चार दिनों तक अलग-अलग इलाको में रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 स 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
IBF DATED 02.05.2025 pic.twitter.com/etDlsZ09eV
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 2, 2025
कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले
शुक्रवार को यूपी के पश्चिमी जिलों के साथ ही तराई वाले इलाकों में बादल छाए रहे और बारिश हुई. नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा समेत यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई.इस दौरान 50 किलोमीटर से ज्यादा तेज रफ्तार से कई इलाकों में तेज हवाएं भी चली. मौसम की मार दिल्ली से सटे इलाकों में दिखाई दी.
UP Rain: यूपी में मौसम का यू-टर्न, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर समेत कई जगह पानी से लबालब हुईं सड़कें