UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मानसून छा गया है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. अब आज भी हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की माने तो अब देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है. 29 जून को यूपी के बचे हुए इलाकों में भी मानसून छा गया, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं. ऐसे ही 30 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
दक्षिणी यूपी में कब एक्टिव होगा मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे यूपी के लिए भारी है. 24-48 घंटे में प्रदेश भर में बारिश की तीव्रता बनी रहेगी, जिसमें कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासतौर पर पूर्वी और मध्य यूपी में इसका ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है. 1 जुलाई के बाद मानसून की द्रोणी के फिर से दक्षिण की ओर खिसकने के चलते भारी बारिश की पट्टी प्रदेश के दक्षिणी भागों में शिफ्ट होने की संभावना है, जिससे बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र जैसे जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी है.
मौसम विभाग ने किसानों, प्रशासन और पब्लिक को अलर्ट रहने की सलाह दी है. खास तौर पर जलभराव और नदियों से दूर रहने को कहा है.