UP Weather Rain updates: उत्तर प्रदेश में मई के महीने मौसम सुहावना हो गया है.मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. रविवार को लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज नर्म है. हालांकि, आने वाले दिन कठिन साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आज तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का दौर चलेगा. इए दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके अलावा वज्रपात की भी संभावना है.
आज, 4 मई को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है. ऐसा पूर्वानुमान है कि 4 मई को गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर,बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है.
यूपी में फिलहाल प्री मॉनसून जैसे हालात
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल प्री मॉनसून जैसे हालात बने हुए हैं. पूर्वानुमान है कि इस हफ्ते यूपी के अलग-अलग जिलों में आंधी बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कि गिरावट हो सकती है. यूपी में फिलहाल आने वाले तीन से चार दिनों तक अलग-अलग इलाको में रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 स 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
UP Rain Alert: मेरठ, बांदा, फर्रुखाबाद समेत 60 जिलों में बारिश का खतरा,आंधी-तूफान मचाएगा तबाही
कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले
शनिवार को लगातार दूसरे दिन मथुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद में बादलों की आवाजाही भी लगातार देखी गई. हाथरस में भी तेज बारिश हुई. इससे इतर पूर्वी यूपी के कई जिलों में शनिवार को आसमान साफ रहा और तीखी धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया. वहीं , वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर समेत कई इलाकों में सूर्य की तपिश से लोग परेशान दिखाई दिए.
कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले
शुक्रवार को यूपी के पश्चिमी जिलों के साथ ही तराई वाले इलाकों में बादल छाए रहे और बारिश हुई. नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा समेत यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई.इस दौरान 50 किलोमीटर से ज्यादा तेज रफ्तार से कई इलाकों में तेज हवाएं भी चली. मौसम की मार दिल्ली से सटे इलाकों में दिखाई दी.
UP Rain: यूपी में मौसम का यू-टर्न, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर समेत कई जगह पानी से लबालब हुईं सड़कें