UP Weather Update: यूपी में बारिश पर ब्रेक लगने वाला है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवा का असर देखने को मिला है. जिसकी वजह से मौसम पूरी तरह सुहाना बना हुआ है. गुरुवार को भी मौसम बदला-बदला सा रह सकता है, लेकिन 6 जून से यूपी में बारिश का सिलसिला थम जाएगा. आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
कैसा है यूपी का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, 6 जून से नोएडा-गाजियाबाद समेत दर्जनों जिलों में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो सकता है. अगले 6-7 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. जबकि, अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. उसके बाद एनएलसी में भी बढ़ोतरी होने वाली है.
जानिए तापमान का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर द्रोणी के रूप में अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ निचले क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अवस्थित द्रोणी के प्रभाव से प्रदेश के मध्यवर्ती एवं पूर्वांचल में आज तड़ित झंझावात (50-60 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. आने वाले 1-2 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने के साथ ही इन सिनॉप्टिक परिस्थितियों के कमजोर पड़ने के परिणामस्वरूप 5 जून को छिटपुट वर्षा के साथ प्रदेश में वर्षा में प्रभावी कमी आने और 6 जून से वर्षा का यह दौर थम जाने से तापमान में 3-5°C का इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: खत्म होने वाला है झमाझम बारिश का इंतजार! यूपी में मॉनसून कब देगा दस्तक, IMD ने की भविष्यवाणी