Free Ration: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने के लिए नि:शुल्क राशन वितरण की तारीख तय कर दी गई है. पात्र कार्डधारकों को 20 जुलाई से 10 अगस्त तक अपने नजदीकी राशन कोटे की दुकान से राशन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. लाभार्थी इस अवधि के भीतर कभी भी जाकर अपना राशन ले सकते हैं.
कितना मिलेगा राशन?
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट:
2 किलो गेहूं
3 किलो फोर्टिफाइड चावल
कुल: 5 किलो राशन
अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा:
14 किलो गेहूं
21 किलो फोर्टिफाइड चावल
कुल: 35 किलो राशन
जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ
जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण किसी कारणवश नहीं हो पाया है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. 10 अगस्त को मोबाइल OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से भी राशन वितरण किया जाएगा, ताकि कोई भूखा न रहे.
राशन वितरण को लेकर सरकार का बड़ा अभियान
राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत जरूरतमंदों को चिन्हित कर राशन कार्ड जारी कर रही है.
अंत्योदय कार्डधारक: 1.29 करोड़ से अधिक
पात्र गृहस्थी कार्डधारक परिवार: 3.16 करोड़ से अधिक
कुल अंत्योदय राशन कार्ड: 40.73 लाख से अधिक
डीलरों और वितरण व्यवस्था को मजबूती
बीते दिनों योगी सरकार ने उचित दर वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए 179.42 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. यह बजट राशन की उठाई, धराई और अंतरराज्यीय संचालन के साथ-साथ उपभोक्ताओं तक सुचारु वितरण सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है.