trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02387722
Home >>लखनऊ

यूपी में स्मार्ट मीटर को लेकर ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, UPPCL ने किया बड़ा ऐलान

UP Smart Electrictiy Meter News: अगर आपने अभी तक इस डर से स्मार्ट इलेक्ट्रीसिटी मीटर नहीं लगवाया है कि आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा या आपकी बिजली की दरों को बढ़ा दिया जाएगा तो बता दें कि यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरा ऐलान हुआ है.

Advertisement
यूपी में स्मार्ट मीटर को लेकर ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, UPPCL ने किया बड़ा ऐलान
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Aug 16, 2024, 11:55 PM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर परियोजना की लागत के कारण ग्राहकों को बिजली की दरें बढ़ने का जो डर सता रहा था अब वह खत्म हो गया है.  उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPPCL) ने साफ कर दिया है कि स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर पर आने वाले किसी भी खर्च का असर बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर परियोजना पर 27342 करोड़ की लागत आ रही है लेकिन उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक ने साफ कर दिया है कि बिजली कंपनियां किसी भी रूप में इस खर्चे को उपभोक्ताओं पर नहीं डालेंगी. यानी यह खर्चा बिजली की दरों, बिजली कंपनियों के सलाना खर्चे या ट्रअप में शामिल नहीं किया जाएगा. 

ARR में दिखाए घाटा से दरें बढ़ने की आशंका
बिजली कंपनियों ने आयोग में साल 2024-25 के लिए सलाना खर्च ( ARR) में जो घाटा दिखाया है, उसी के आधार पर बिजली की दरें बढ़ाने की आशंका है. बिजली कंपनियां लगातार सलाना खर्चे में घाटा दिखाकर घाटे की भरपाई की मांग कर रही हैं. और क्योंकि आयोग ने खर्चे की भरपाई उपभोक्ताओं पर डालने से इनकार कर दिया है इसलिए बिजली कंपनियों ने अब यह आयोग पर ही छोड़ दिया है कि घाटे की भरपाई कैसे होगी. हीं आयोग का कहना है कि बिजली कंपनियां कलेक्शन एफेशिएंसी और अपनी कार्यकुशलता के आधार पर इसकी भरपाई स्वयं ही करें.

ये भी पढ़ें: किसानों की बढ़ेगी आय, पर्यावरण का भी होगा संरक्षण, जानें क्या है योगी सरकार की कार्बन फाइनेंस सुविधा
 
आयोग के फैसले का उपभोक्ता परिषद ने जताया आभार
शुक्रवार को जैसे ही उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक (UPPCL) ने जब यह ऐलान किया कि स्मार्ट इलेक्ट्रीसिटी मीटर को लेकर उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का खर्चा नहीं डाला जाएगा तो उपभोक्ता परिषद ने नियामक के इस फैसले पर खुशी जताई और नियामक का आभार जताया. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता परिषद लंबे समय इसके लिए संघर्ष कर रहा था कि स्मार्ट मीटर का खर्जा किभी भी कीमत पर ग्राहकों पर न पड़े.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 4 शहर बनेंगे सोलर सिटी, बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर होंगे

 

Read More
{}{}