Electricity Bill Rates in UP: यूपी में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. दिन और रात के हिसाब से लगने वाला टैरिफ फिलहाल टाल दिया गया है. बिजली विभाग दिन की अपेक्षा रात में अधिक बिजली बिल वसूल करने की तैयारी में था, लेकिन अभी इस पर रोक लगा दी गई है. इसका मतलब दिन की अपेक्षा रात में अभी बिजली महंगी नहीं होगी. साथ ही मनमाने तरीके से बिजली खरीद पर भी रोक लगेगी.
दिन और रात अलग-लग बिजली दरों का कानून पास
दरअसल, उत्तर प्रदेश में दिन और रात में अलग-अलग बिजली दरों का कानून पास हो गया है. राहत की खबर यह है कि इस कानून को लागू करने में दो साल का समय लगेगा. तब तक बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है. जैसे ही प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद बिजली विभाग को दिन और रात का अलग-अलग डाटा मिलने लगा तब इस कानून को लागू कर दिया जाएगा. यानी दिन की अपेक्षा रात में बिजली 25 फीसदी तक महंगी हो जाएगी.
पहले बड़े-बड़े शहरों में लागू होगी व्यवस्था
पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि दिन और रात अलग-अलग बिजली दर कानून चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. पहले चरण में बड़े-बड़े शहरों को कवर किया जाएगा. इसके बाद छोटे शहरों फिर कब्बों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी. सबसे अंतिम में गांवों में इसे लागू किया जाएगा. पॉवर कॉरपोरेशन घाटे को कम करने के लिए दिन की तुलना में रात में अधिक बिजली बिल वसूल करने पर जोर दे रहा है.
क्या है बिजली विभाग की तैयारी
बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल से नया बहुवर्षीय टैरिफ वितरण विनियमन (मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन) 2025 लागू हो जाएगा. इसमें दिन और रात की अलग-अलग टैरिफ, निजीकरण संबंधी प्रस्ताव हटा दिया गया है. विद्युत निगमों द्वारा बिजली खरीद की जाएगी, जो पहले से नियामक आयोग द्वारा अनुमोदित की जाएगी. इसके बाद मनमानी तरीके से बिजली खरीद भी नहीं हो सकेगी. निगमों को रखरखाव संबंधी खर्च का भी आयोग से अनुमोदन लेना होगा. नए विनियिमन में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोतरी के रास्ते खुल सकते हैं. नए प्रावधान में कई ऐसे प्रस्ताव भी हैं, जिसकी वजह से भविष्य में बिजली दर बढोत्तरी के रास्ते भी खुलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ई-रिक्शा, टेंपो-ऑटो वाले सावधान, 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, महीने भर तक हर जिले में चलेगा अभियान