trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02686546
Home >>लखनऊ

लखनऊ-कानपुर और आगरा मेट्रो वालों के लिए खुशखबरी, 28 नए रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो, 303 KM लंबी लाइन बिछाने की तैयारी

UP Metro: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार मेट्रो विस्‍तार पर जोर दे रही है. इसी क्रम में उत्‍तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लखनऊ, आगरा और कानपुर में मेट्रो विस्‍तार की पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Mar 19, 2025, 07:04 PM IST
Share

UP Metro: उत्‍तर प्रदेश में अभी लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो का संचालन हो रहा है. तीनों शहरों में मेट्रो का और विस्‍तार किया जाएगा. उत्‍तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है. इसके बाद तीनों शहरों में लंबी दूरी तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. साथ ही हर 850 मीटर की दूरी पर मेट्रो स्‍टेशन बनाने का भी प्रस्‍ताव है. 

तीन शहरों में मेट्रो का होगा विस्‍तार 
दरअसल, उत्‍तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लखनऊ, आगरा और कानपुर में मेट्रो का विस्‍तार करने जा रहा है. तीनों शहरों में मेट्रो का कुल 303 किलोमीटर लंबाई तक विस्‍तार किया जाएगा. इसके लिए 28 नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे. कानपुर में 74.9 किलोमीटर की दूरी तक मेट्रो का संचालन किया जाना है. इसके लिए कानपुर में 7 नए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. 

लखनऊ में चारबाग से व‍संतकुंज तक दौड़ेगी मेट्रो 
वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 139.4 किलोमीटर तक मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है. इसके लिए 9 नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इसी तरह आगरा में 88.9 किलोमीटर की दूरी तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा. यहां 11 नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तीनों शहरों में मेट्रो विस्‍तार का प्रस्‍ताव तैयार किया है. 

आगरा में दूसरे कॉरिडोर पर काम तेज 
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर में आईआईटी से नौबस्‍ता तक 23.8 किलोमीटर तक पहला कॉरिडोर बन रहा है. सीएसए से बर्रा तक 8.4 किलोमीटर तक दूसरा कॉरिडोर का भी निर्माण चल रहा है. लखनऊ मेट्रो में दूसरे कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जो चारबाग से वसंतकुंज ईस्‍ट वेस्‍ट तक जाएगा. आगरा में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिस तक पहले कॉरिडोर तक मेट्रो का संचालन हो रहा है.  

यह भी पढ़ें : रेलवे यात्रियों को बड़ा झटका, कानपुर-लखनऊ गंगा पुल पर 42 दिन का मेगा ब्लॉक, पूर्वांचल से दिल्ली तक असर

यह भी पढ़ें :  चकाचक होंगी यूपी की 563 सड़कें, 207 करोड़ का बजट मंजूरी, जानें किन जिलों की चमकी है किस्मत

Read More
{}{}