trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02666092
Home >>लखनऊ

यूपी पुलिस की वर्दी बदलेगी, लाखों पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश डीजीपी ऑफिस से जारी

UP Police Uniform: मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की वर्दी को लेकर नया निर्देश जारी किया है. साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन हो.

Advertisement
यूपी पुलिस की वर्दी बदलेगी, लाखों पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश डीजीपी ऑफिस से जारी
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 01, 2025, 09:50 PM IST
Share

UP Police Latest News:  ऋतु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने वर्दी को लेकर नया निर्देश जारी किया है. सोमवार यानी 3 मार्च 2025 से उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी अधिकारी और कर्चारियों को ग्रीष्मकालीन वर्दी में ड्यूटी देनी होगी. हालांकि कुछ इलाकों में रात्रि के समय अभी इच्छानुसार शीतकालीन वर्दी में ड्यूटी दी जा सकती है. 

लेकिन 22 मार्च 2025 से दिन और रात दोनों में ही ग्रीष्मकालीन वर्दी में ही ड्यूटी देनी होगी. 

यह आदेश पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया गया है. निर्देश है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. 

उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी उनकी पहचान और गरिमा का प्रतीक है. गर्मियों में यूपी पुलिस कर्मी खाकी रंग की शर्ट और पैंट पहनते हैं, जो अनुशासन और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक मानी जाती है. इस वर्दी के साथ भूरे रंग के जूते और बेल्ट पहने जाते हैं.

यूपी पुलिस की वर्दी की खासियतें
खाकी शर्ट और पैंट: यूपी पुलिस कांस्टेबल की वर्दी में खाकी रंग की शर्ट और पैंट शामिल होती है, जो पुलिस बल की पारंपरिक पहचान है.
प्रतीक चिह्न: शर्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल का आधिकारिक प्रतीक चिह्न अंकित होता है, जिस पर हिंदी और अंग्रेजी में 'पुलिस' लिखा होता है.
आदर्श वाक्य:  उत्तर प्रदेश पुलिस का आदर्श वाक्य है - 'गति, सुरक्षा, सेवा', जो उनके कर्तव्य और उद्देश्य को परिभाषित करता है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती के लिए युवाओं ने लगा दी जान की बाजी, दौड़ते-दौड़ते टूटे पैर, घिसट कर पूरी की दौड़, उठाया तो छलक पड़े आंसू

Read More
{}{}