Lucknow News: लखनऊ स्थित इनकम टैक्स ऑफिस गुरुवार को जंग का मैदान बन गया. यहां डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनात आईआरएस (IRS) गौरव गर्ग पर ज्वॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने हमला कर दिया. आरोप है कि ऑफिस के कमरे में बंद कर आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग को जमकर पीटा गया. घायल आईआरएस गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरव गर्ग ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उधर, इन दो अधिकारियों के बीच मारपीट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है.
पहले शुरू हुई बहस फिर होने लगी मारपीट
जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि किसी बात को लेकर आईआरएस गौरव गर्ग और ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा के बीच बहस हो रही थी. इस बीच गौरव गर्ग के मुंह पर पानी का गिलास फेंक कर मारा गया. इससे वह घायल हो गए. आरोप है कि इसके बाद गौरव गर्ग को कमरे में बंद कर जमकर पीटा गया. उन्हें चोट भी आई है. गौरव गर्ग यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं. आईपीएस रवीना की पोस्टिंग वर्तमान में लखनऊ में ही है.
सपा अध्यक्ष ने सरकार को घेरा
हाई प्रोफाइल मामला होने के नाते जांच के आदेश दिए गए हैं. गौरव गर्ग का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. उधर, इस पूरे मामले में सियासत भी शुरू हो गई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. सपा अध्यक्ष ने कई सवाल खड़े किए हैं.
जांच हो तो पता चले क्यों पीटा गया?
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है. लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. इसकी जाँच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं.
भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसकी जाँच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 29, 2025
यह भी पढ़ें : यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एक IAS और 7 PCS अफसरों के ट्रांसफर
यह भी पढ़ें : यूपी में लगातार दौड़ रही तबादला एक्सप्रेस, 28 PPS अफसरों का ट्रांसफर, बागपत से लखनऊ तक हड़कंप