trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02755439
Home >>लखनऊ

UP DGP News: राजीव कृष्ण, दलजीत सिंह चौधरी या अतुल शर्मा...कौन होगा यूपी का नया मुखिया, इस बार मिलेगी पहली महिला DGP?

UP DGP News: यूपी पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी प्रशांत कुमार रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में नए डीजीपी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कई नामों की चर्चा भी शुरू हो गई है. जानिए इस दौर में कौन-कौन शामिल है?

Advertisement
UP DGP News
UP DGP News
Pooja Singh|Updated: May 13, 2025, 10:05 AM IST
Share

UP DGP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में यूपी के नए मुखिया को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. इस दौर में कई नाम रेस में हैं. हालांकि, अब तक पैनल पर किसी का नाम नहीं आया है. हाल ही में योगी सरकार ने डीजीपी के चयन के लिए जो नियमावली बनाया है, उसके तहत अभी समिति का गठन नहीं किया गया है.

ये बड़े अफसर हो रहे रिटायर
मई के अंत तक डीजी रैंक के तीन अफसर रिटायर हो रहे हैं. इनमें डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री और डीजी टेलीकॉम संजय एम. तरड़े शामिल है. फिर आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता लिस्ट में बदलाव होगा. यानी संदीप सांलुके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा का नाम लिस्ट में ऊपर आएगा. इन नामों के बाद एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा, पीयूष आनंद और राजीव कृष्ण का नाम है. इनमें से दलजीत सिंह चौधरी, अतुल शर्मा और राजीव कृष्ण डीजीपी पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

इन नामों पर चर्चा
मौजूदा वक्त में दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ के डीजी हैं, आलोक शर्मा एसपीजी की कमान संभाल रहे हैं. दोनों ही अफसरों के रिटायरमेंट में अभी 6 महीने का टाइम है. वहीं, राजीव कृष्ण उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के साथ विजिलेंस के निदेशक भी हैं. उनके रिटायरमेंट में चार साल बाकी है. अब सभी को इस बात का इंतजार है कि केंद्र और राज्य सरकार इनमें से किस अधिकारी का चयन यूपी डीजीपी के लिए करती है.

कौन हैं आईपीएस राजीव कृष्ण?
1991 बैच के आईपीएस राजीव कृष्ण का नाम रेस में है. राजीव कृष्ण यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के साथ विजिलेंस के निदेशक हैं. अभी हाल में ही राजीव कृष्ण ने पुलिस भर्ती की नकलविहीन परीक्षा कराई थी. उनकी रिटायरमेंट अभी चार साल बाकी है. वहीं,  दलजीत सिंह चौधरी मौजूदा वक्त में बीएसएफ के डीजी हैं. ऑपरेशन सिंदूर में भी बड़ी भूमिका रही है. यूपी में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं. आलोक शर्मा एसपीजी की कमान संभाल रहे हैं. वह 1991 बैच के अधिकारी हैं. 1990 बैच के आईपीएस एमके बसाल भी वरिष्ठता सूची में हैं.  

यूपी को मिलेंगी महिला डीजीपी?
इन सभी नामों के इतर मौजूदा डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा का नाम भी शामिल है. अभी इनके सेवाकाल में 6 महीने का टाइम बचा हुआ है. अगर राज्य सरकार तिलोत्तमा को मौका देती है तो प्रदेश में पहली बार कोई महिला आईपीएस डीजीपी बनेगी. तिलोत्तमा लंबे समय तक सीबीआई में भी तैनात रह चुकी हैं. उनके पति आशीष गुप्ता भी यूपी काडर के आईपीएस हैं और सीनियरटी की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर है. लेकिन उन्होंने पिछले महीने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एनआरआई राजीव शर्मा? पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की सराहना, 20 विदेशी बच्चों को दी नई जिंदगी

Read More
{}{}