trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02015056
Home >>लखनऊ

UP IPS Transfer List : यूपी में फ‍िर चली तबादला एक्‍सप्रेस, IPS विनीत जायसवाल गोंडा के नए एसपी बनाए गए

UP IPS Transfer List : यूपी की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को प्राथमिकता में है. यही वजह है कि योगी सरकार तरह-तरह के सुधार कर रही है. साल 2017 में सीएम योगी की सरकार बनते ही पुलिस महकमे से लेकर ब्‍यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर चला. 

Advertisement
UP IPS Transfer List
UP IPS Transfer List
Zee News Desk|Updated: Dec 17, 2023, 04:26 PM IST
Share

UP IPS Transfer List : यूपी में सीएम योगी ने एक बार फ‍िर दो आईपीएस के तबादले कर दिए हैं. आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल को गोंडा का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, गोंडा में तैनात रहे एसपी अंकित मित्‍तल को मीरजापुर चुनार भेजा गया है. इसके साथ ही योगी सरकार ने सर्दियों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. 

दो अफसरों के तबादले 
बता दें कि यूपी की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को प्राथमिकता में है. यही वजह है कि योगी सरकार तरह-तरह के सुधार कर रही है. साल 2017 में सीएम योगी की सरकार बनते ही पुलिस महकमे से लेकर ब्‍यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर चला. लापरवाह अफसरों पर योगी सरकार सख्‍त कार्रवाई कर रही है. इस बीच एक बार फ‍िर गोंडा के एसपी का Transfer कर दिया है. 

अंकित मित्‍तल को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया
गोंडा के एसपी अंकित मित्‍तल को मीरजापुर में चुनार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है. उनकी जगह डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल को गोंडा का नया एसपी बनाया गया है. गत दिनों भी सीएम योगी ने बड़े स्‍तर पर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया था. सीएम योगी ने ठंड को लेकर भी कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 

खुले आसमान के नीचे कोई सोता न मिले 
सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को सख्‍त हिदायत दी है कि ठंडियों में कोई भी खुली आसमान के नीचे सो न पाए. अगर किसी जिले में सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे सोता मिला तो अधिकारियों की खैर नहीं. सभी रैन बसेरों में समुचित व्‍यवस्‍था की की जाए. ताकि बेसहारा लोग रैन बसेरों पर आराम से सो सकें. 

रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश
इसके अलावा सीएम योगी ने रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई मानसिक रूप से विक्षिप्‍त व्‍यक्ति भी खुले आसमान में सो रहा है तो उसे रैन बसेरों में लाएं. यह पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने से ही संभव हो पाएगा. 

Read More
{}{}