trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02839109
Home >>लखनऊ

Lucknow News: KGMU को योगी सरकार का बड़ा गिफ्ट, ट्रॉमा टू समेत 700 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास, दिल के मरीजों का होगा बेहतर इलाज

Lucknow News: लखनऊ केजीएमयू को सीएम योगी कई तोहफे देने वाले हैं. सीएम केजीएमयू में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Pooja Singh|Updated: Jul 14, 2025, 08:32 AM IST
Share

Lucknow News: लखनऊ वालों के लिए अच्छी खबर है. केजीएमयू को सीएम योगी आदित्यनाथ कई सौगात देने वाले हैं. यहां लॉरी कार्डियोलॉजी के नए भवन, सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी समेत 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शिलान्यास होने वाला है. इसके अलावा सीएम योगी ट्रॉमा टू और जनरल सर्जरी विभाग के भवन की नींव रखेंगे.

दिल के मरीजों को मिलेगी राहत
रिपोर्ट्स की माने तो लॉरी कार्डियोलॉजी के नए भवन के शुरू होने से दिल के मरीजों को राहत मिलेगी. यहां दोगुने से ज्यादा मरीज भर्ती किए जाएंगे. फिलहाल लॉरी में 84 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. अब करीब 96 बेड्स में इजाफा होगा. 10 मंजिले नए भवन में दो कैथ लैब बनेंगी. 6 मंजिलों में मरीजों को भर्ती किया जाएगा. नीचे की 4 मंजिलों में मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा होगी.

एक छत के नीचे होगा पूरा इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक छत के नीचे हड्डी का पूरा इलाज किया जाएगा. केजीएमयू के 8 मंजिला सेंटर फॉर आर्थोपैडिक्स एवं सुपर स्पेशिलयालिटी भवन में एक छत के नीचे डॉक्टर की सलाह, जांच और भर्ती होगी. करीब 86 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन में कुल 340 बेड तैयार किए जाएंगे. जिसमें 24 प्राइवेट रूम शामिल हैं. जबकि 24 आईसीयू बेड हैं.

यहां मिलेंगी ये सुविधाएं 
केजीएमयू में 8 ऑपरेशन थिएटर और 8 ओपीडी रूम हैं. इसके अलावा आर्थोपैडिक्स सर्जरी, पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स, स्पोर्ट मेडिसिन विभाग हैं. बोन बैंक के लिए भी स्थान तय हो गया है. यहां रेडियोडायग्नोसिस और पैथोलॉजी सेंटर भी है. इतना ही नहीं केजीएमयू में सिटी स्कैन और एक्सरे मशीन लग गई है.

ट्रॉमा टू का होगा शिलान्यास 
रिपोर्ट्स की माने तो मुख्यमंत्री 500 बेड्स के ट्रॉमा टू का शिलान्यास करेंगे. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का इलाज पुराने ट्रॉमा सेंटर में होगा. यहां पेसेन्ट यूटिलिटी कॉम्पेक्स भी बनेगा. इसके अलावा इन पर करीब 296 करोड़ रुपये की लागत से ट्रॉमा-2 तैयार किया जाएगा. फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में करीब 466 बेड हैं. 

यह भी पढ़ें: CAPF 2024 में अभ्युदय कोचिंग के छात्रों का रहा दबदबा, UPSC और UP Police के बाद सीएपीएफ परीक्षा में हुआ चयन

Read More
{}{}