लखनऊ: यूपी के पांच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज महापुरुषों के नाम से जान जाएंगे. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के पांच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम महापुरुषों के नाम पर रख दिये हैं. राज्यपाल ने भी सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यूपी की भाजपा सरकार के इस निर्णय को मात्र औपचारिक नामकरण नहीं बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक उद्देश्य से प्रेरित बताया जा रहा है. प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने इसे नई पीढ़ी को ऐतिहासिक मूल्यों से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण पहल बताया हैं. उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के साथ सामाजिक नेतृत्व की प्रेरणा भी मिलेगी.
यूपी के 5 इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम बदले गए. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतापगढ़ का नाम बदलकर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतापगढ़ हो गया है. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर अब से सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के नाम से जाना जाएगा. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती का नाम बदलकर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती कर दिया गया है. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा का नाम भी बदल दिया गया है. यह कॉलेज अब मां पाटेश्वरी देवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के नाम से जाना जाएगा. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी का नाम बदलकर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी, एमपी के धार्मिक स्थल एक-दूसरे से जुड़ेंगे, बनेगा गंगा-नर्मदा कॉरिडोर, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !