UP News: होली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारी को प्रमोशन का लाभ दिया गया है. यूपी में जिन अधिकारियों का प्रमोशन रूक गया था उनको प्रमोट किया गया है. योगी सरकार ने 1998 बैच तक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर पे मैट्रिक्स 13 ए प्रदान किया. इसमें से ज्यादातर अधिकारी इस साल आईपीएस सेवा से पदोन्नति पा सकेंगे. जिसके बाद अब ये अधिकारी अशोक स्ंतभ के साथ स्टार लगा सकेंगे. 30 पीपीएस अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 13 मिला है. यानी पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत वेतनमान मिला है.
2001 बैच तक के अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 13
यूपी प्रशासन ने चार अधिकारियों को प्रमोट किया है. 2001 बैच के अफसर प्रमोट किए हैं. प्रमोशन देते हुए इनको पे मैट्रिक्स 14 दिया गया है. पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत वेतनमान मिला है. 2001 बैच तक के अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 13 दिया गया है. अब वर्दी पर लगा सकेंगे अशोक स्तंभ के साथ स्टार. 30 पीपीएस अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 13 मिला है. प्रमोशन पाए गए अधिकारियों का पे स्केल बढ़ जाएगा.
वेतन मैट्रिक्स क्या है?
वेतन मैट्रिक्स एक आसानी से समझ में आने वाला वेतनमान चार्ट है जो सरकारी कर्मचारी के वेतन ढांचे में कोई भी बदलाव लागू होने पर लागू होने वाली वेतन सीमा को दिखाता है. इस वेतन मैट्रिक्स की मदद से, कोई व्यक्ति अपने वेतन स्तर, अपनी योग्यता और प्रगति के स्तर को देख सकता है.
पुलिस की वर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ स्टार लगाने वाले पद
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) की वर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ तीन स्टार होते हैं.
सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (एसपी) की वर्दी पर अशोक स्तंभ और एक सिल्वर स्टार होता है.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (डीसीपी) की वर्दी पर अशोक स्तंभ और एक स्टार होता है.
वर्दी पर लगे सितारों से किसी पुलिस या सेना अधिकारी की रैंक का पता चलता है.
यूपी में 41 PCS अफसरों का ट्रांसफर
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. कुल 41 PCS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए गये हैं. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें ज्यादातर एसडीएम हैं. मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है. वहीं, देवरिया के अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव को सिद्धार्थनगर का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.