trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02714879
Home >>लखनऊ

16 लाख से ज्यादा बेसहारा गोवंश की सेवा कर रही योगी सरकार, गौआश्रय स्थलों ने दिये रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिला संबल

Lucknow News: 2017 में सत्ता में आने के बाद से ही यूपी में गोवंश संरक्षण को यूपी में एक नई दिशा मिली है. यूपी की योगी सकार नंदिनी कृषक समृद्धि योजना जैसी कई योजनाओं से 16 लाख से ज्यादा गोवंश की सेवा कर रही है. इतना ही नहीं सरकार की योजनाओं से किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को भी बल मिला है. 

Advertisement
16 लाख से ज्यादा बेसहारा गोवंश की सेवा कर रही योगी सरकार, गौआश्रय स्थलों ने दिये रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिला संबल
Zee Media Bureau|Updated: Apr 12, 2025, 05:47 PM IST
Share

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता संभालने के बाद गोवंश संरक्षण को प्राथमिकता दी है. स्वयं गोपालक योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश में गोवंश संरक्षण को नई दिशा मिली है. अब तक 7713 गोआश्रय स्थलों की स्थापना कर 16,09,557 बेसहारा गोवंश को संरक्षित किया गया है. मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 2,37,369 गोवंश पशुपालकों और किसानों को सौंपे गए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिला है.  

पशुओं के स्वास्थ्य के लिए व्यापक अभियान
योगी सरकार ने गोवंश के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 14 करोड़ 50 लाख पशुओं का टीकाकरण कराया. इनमें लम्पी रोग से बचाव के लिए 1 करोड़ 92 लाख पशुओं को वैक्सीन दी गई. पशु चिकित्सा सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1962 की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जो पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है.

पशुपालकों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं
गोवंश संरक्षण में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना, स्वदेशी गौवंश संवर्धन योजना, और नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत डेयरी स्थापना पर 50% तक अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही, डीबीटी के माध्यम से गोआश्रय स्थलों को प्रति गोवंश 50 रुपये प्रतिदिन की दर से धनराशि हस्तांतरित की जा रही है.

योगी सरकार के यह प्रयास न केवल गोवंश संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  भगवान राम के समय की समदा झील का होगा जीर्णोद्धार, 10 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही योगी सरकार, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ये भी पढ़ें:  अंबेडकर की मूर्ति को लेकर भारी बवाल! ग्रामीणों और पुलिस के बीच पथराव, थाना प्रभारी समेत कई चोटिल

 

Read More
{}{}