Ek Ped Maa Ke Naam Campaign: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वन महोत्सव-2025 को प्रदेशव्यापी जन आंदोलन का स्वरूप देने की घोषणा की है. योगी सरकार ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आज यानी 9 जुलाई को एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से एक पौधा लगाने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की है. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधा रोपण करेंगी. सीएम योगी के निर्देश पर सभी मंत्री जनपदों में रहकर पौधरोपण करेंगे. इस खास मौके पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है.
सीएम योगी ने अयोध्या में किया पौधारोपण- सीएम योगी ने आज रामनगरी में पौधारोपण किया. उन्होंने पेड़ के साथ सेल्फी भी ली. सुबह 11 बजे तक रोपे गए करीब 13 करोड़ पौधे. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आठ साल में धरती मां की सेवा की. सभी सहभागियों का बहुत आभार. यूपी में वृक्षारोपण सफल रहा. सीएम ने कहा लगातार जलवायु परिवर्तन हो रहा है. अमेरिका के टेक्सास में भारी तबाही हुई. पर्यावरण की कीमत पर विकास नहीं चाहिए. सीएम ने कहा कि जन्म देने वाली मां के साथ धरती मां की सेवा करें.
यूपी बनाएगा नया रिकॉर्ड
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण पहल 'एक पेड़ मां के नाम' को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यूपी सरकार यह अभियान चला रही है. इसकी शुरुआत आज 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से होगी. यूपी में इस अभियान की शुरुआत सीएम योगी खुद करेंगे. सीएम योगी आज सुबह 9:30 बजे रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद राम मंदिर से लगभग 7 किमी दूर दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में फॉरेस्ट सिटी योजना के तहत त्रिवेणी वन में 'एक पेड़ मां के नाम' का पौधा रोपेंगे. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा....
'आइए करें वसुधा का हरित श्रृंगार'
नौ जुलाई से शुरू हो रहे पौधारोपण अभियान-2025 में हम केवल पौधे नहीं लगाएंगे। हम भविष्य रोपेंगे, हम संस्कार रोपेंगे।
पढ़ें @JagranNews में प्रकाशित मेरा यह लेख... pic.twitter.com/wMRHSd47er
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 9, 2025
'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अन्तर्गत आज 09 जुलाई, 2025 को उत्तर प्रदेश बनायेगा नया कीर्तिमान।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पिछले 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण करके अपने वन आच्छादन को अतिरिक्त…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 9, 2025
रामनगरी अयोध्या में पौधारोपण करेंगे सीएम योगी
इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी अयोध्या में लगभग 2 घंटे रहेंगे. सुबह 11:35 पर वे अयोध्या से लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे. डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शासन का निर्देश है कि ग्रीन जोन ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए, जिस तरह अयोध्या में सोलर सिटी की स्थापना की गई है. अयोध्या में सोलर सिटी स्थापित करने के बाद अब फॉरेस्ट सिटी स्थापित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
फॉरेस्ट सिटी में रोपे जाएंगे 14000 पौधे
डीएम ने बताया कि पहले चरण में इस फॉरेस्ट सिटी में 14000 पौधारोपण किया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी क्षेत्र में किष्किंधा वन भी बनाया जा रहा है. इसमें 10000 पौधे रोपित किए जाएंगे. इस किष्किंधा वन का सीएम योगी उद्घाटन भी करेंगे. डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 37 लाख पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है.
आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वृक्षारोपण
इसके बाद सीएम योगी आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां मुबारकपुर क्षेत्र में सठियांव के केरमा गांव में 12 हजार पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार अयोध्या से 11:35 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ जिले के सठियांव के केरमा गांव में हेलीपैड पर दोपहर 12 बजे आगमन होगा. इसके बाद कार द्वारा 12:10 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे अभियान के चिन्हित लाभार्थियों को सहजन का पौधा देंगे, जिसमें स्कूल के बच्चे और बच्चियों भी सम्मिलित होंगे. इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की यूपीडा के अगल-बगल साइड पर 12 हजार पौधा रोपण होना है. जहां एक तरफ 9 हजार आम जनता द्वारा वृक्षारोपण होगा तथा दूसरी तरफ 3 हजार वृक्षारोपण एक साथ लोग जहां मंत्री, जनप्रतिनिधि, पुलिस के अधिकारी व वरिष्ठ एवं अन्य अधिकारी तथा बच्चों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृक्षारोपण करेंगे. मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम के बाद बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और गोरखपुर की तरफ रवाना होंगे.
सुरक्षा व्यवस्ता चाक चौबंद
आज़मगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल को 4 सुपर जोनल व 14 जोन इसके अलावा 33 सेक्टर में डिवाइड किया गया है. 4 एडिशनल एसपी 14 क्षेत्राधिकार, 22 थाना प्रभारी, 26 इंस्पेक्टर, 250 सबइंस्पेक्टर व करीब 1150 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, ट्रैफिक की पुलिस तथा 4 पीएससी की कंपनी लगाई गई हैं. सभी जगह बैरीकेटिंग और पार्किंग की व्यवस्था की गई है, तैयारियां पूरी कर ली गई है. तय समय के अनुसार मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद गोरखपुर रवानगी करेंगे.उन्होंने बताया कि जहां पूरे प्रदेश में एक पेड़ अपने मां नाम पर वृक्षारोपण होना है, उसी के तहत केरमा गांव में यूपीडॉ की जो साइड है. वहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा, जहां आग लोग भी सम्मिलित होंगे.
मिशन को नई ऊंचाई देगा उत्तर प्रदेश
बता दें कि पिछले दिनों सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें सीएम योगी ने 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चलतने वाले इस राज्यव्यापी पौधा रोपण अभियान में भाग लेने की अपील की थी. सीएम योगी ने कहा था कि 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाकर हम इस मिशन को नई ऊंचाई देंगे.
राज्यपाल, दोनों डिप्टी सीएम भी लगाएंगे पौधे
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधा रोपण करेंगी. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ में पौधा रोपण करेंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधा रोपण करेंगे. मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर में पौधा रोपण करेंगे. तो वहीं सूर्य प्रताप शाही अयोध्या में रहेंगे.
26 विभागों और 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता
इस महाभियान में प्रदेश के 26 विभाग और लगभग 25 करोड़ नागरिक भाग लेंगे. सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाएंगे. सबसे ज्यादा पौधे लखनऊ मंडल में रोपे जाएंगे. वन, वन्यजीव और पर्यावरण विभाग मिलकर अकेले 14 करोड़ से अधिक पौधे लगाएंगे. हर जिले में नोडल अधिकारी पौधरोपण की निगरानी करेंगे.