trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02718260
Home >>लखनऊ

अयोध्या-कन्नौज से इटावा तक छह जिलों के डीएम बदले,‌ यूपी में 16 आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर

UP IAS Transfer: योगी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर से लेकर अयोध्या, कन्नौज इटावा और प्रयागराज तक  16 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अयोध्या सहित कई जिलों में नई नियुक्तियां की गई हैं 

Advertisement
अयोध्या-कन्नौज से इटावा तक छह जिलों के डीएम बदले,‌ यूपी में 16 आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 15, 2025, 09:56 PM IST
Share

UP IAS Transfer :  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को कुल 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया. इस क्रम में अयोध्या, अमेठी, इटावा, और बदायूं सहित कई जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति हुई है. 

चंद्र विजय सिंह को अयोध्या के जिलाधिकारी पद से हटाकर उन्हें विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का कार्यभार दिया गया है. उनकी जगह निखिल टीकाराम फुण्डे को चंदौली से ट्रांसफर कर अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. 

इसी तरह, चंद्र मोहन गर्ग को नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज से हटाकर चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि सीलम साई तेजा को नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज का पदभार सौंपा गया है.  

संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा और अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है. आशुतोष मोहन अग्निहोत्री कन्नौज के नए जिलाधिकारी होंगे.  

इसके अतिरिक्त, मृणाली अविनाश जोशी को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर, निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन, और शिपू गिरी को नगर आयुक्त सहारनपुर नियुक्त किया गया है.  

महेंद्र वर्मा को सचिव, यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण, और कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर बनाया गया है. वहीं, राज कुमार को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग का दायित्व दिया गया है.

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  प्रॉपर्टी में अफसरों की पहली पसंद लखनऊ, यूपी के जिलाधिकारियों में कौन सबसे अमीर, किसकी कितनी संपत्ति

ये भी पढ़ें:  बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की Y+ सिक्योरिटी हटाई गई, जानिये गृह मंत्रायल का फैसला

Read More
{}{}