Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस लगातार दौड़ रही है. गुरुवार शाम को आज फिर योगी सरकार ने 39 पुलिस अफसरों के तबादले कर दिये. ये फैसला प्रदेश में कानून-व्यवस्था और नीतिगत सुधार के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है. बता दें कि इससे पहले शासन ने गुरुवार को ही 15 एडिशनल एसपी के तबादले किए थे.
महेश सिंह अत्री - पीटीएस मुरादाबाद में एडिशनल एसपी बनाए गए
डॉ. अर्चना सिंह - एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनाई गईं
धर्मेंद्र सचान - पुलिस मुख्यालय लखनऊ
प्रमोद यादव - 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
मोहिनी पाठक - पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ में तैनात किये गए
मोहिनी पाठक , डॉ अर्चना सिंह जैसी महिला पीपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग मिली है. बता दें कि मोहिनी पाठक को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया तो वहीं डॉ. अर्चना सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर नियुक्त किया गया है. जबकि धर्मेंद्र सचान को अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में पोस्ट किया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !