UP Latest News: योगी सरकार राज्य में विद्युत वितरण व्यवस्था को सशक्त और सुचारु बनाने के लिए बड़े स्तर पर सुधारों की दिशा में कदम बढ़ा रही है. शनिवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक सेमिनार में विद्युत वितरण क्षेत्र में रिफॉर्म्स और निजीकरण के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया.
सेमिनार में प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए विद्युत क्षेत्र में व्यापक सुधार अनिवार्य हैं. इस दौरान यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने दक्षिणांचल और पूर्वांचल डिस्कॉम्स में उपभोक्ताओं की भलाई के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं.
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सुधारों के दौरान उपभोक्ताओं, किसानों, उद्योगों और विद्युत कर्मियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. यह भी कहा कि हमें बिना डरे और बिना थके सुधारों को लागू करना होगा. विरोध के भय से पीछे हटना उपयुक्त नहीं है.
रिफॉर्म्स होंगे पारदर्शी, सबके हितों का रखा जाएगा ध्यान
सेमिनार में प्रमुख सचिव ऊर्जा नरेंद्र भूषण ने रिफॉर्म्स को समय की मांग बताते हुए कहा कि दिल्ली, ओडिशा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में निजीकरण की सफल कहानियां इस दिशा में मार्गदर्शक हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ 24 घंटे बिजली देना नहीं, बल्कि इसे किफायती और विश्वसनीय बनाना भी है.
यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि रिफॉर्म की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और निर्धारित मानकों के अनुरूप चलेगी. उन्होंने दक्षिणांचल और पूर्वांचल डिस्कॉम्स की तत्काल सुधार आवश्यकता पर बल दिया.