लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को तीन आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है. इन अधिकारियों में प्रतिक्षारत दिव्या मित्तल और प्रतीक्षारत पुलकित खरे भी शामिल हैं. इसके अलावा अर्चना गहरवार को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
IAS पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन UP बनाया गया है. IAS अर्चना गहरवार सचिव राज्य महिला आयोग को KGMU का नया रजिस्ट्रार बनाया गया है. UP बीज विकास निगम के नये MD पंकज त्रिपाठी बनाये गये. संजय श्रीवास्तव PWD विभाग के प्रमुख अभियंता बने.
IAS दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क अधिकरण (UPRRDA) की CEO बनायी गयीं. दिव्या मित्तल कुछ समय से वेटिंग में चल रही थीं. वह मिर्जापुर की जिलाधिकारी रहते चर्चा में रही थीं. डीएम पद से तबादले के बाद विदाई कार्यक्रम में उनपर पुष्पवर्षा का वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद से उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया था. अब उन्हें CEO, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क अधिकरण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.