trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02251171
Home >>लखनऊ

LDA लखनऊ में दे रहा फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) सुनहरा मौका लेकर आया है. एलडीए अपने दो और तीन बीएचके वाले फ्लैट के लिए आवेदन मांगा है, जो भी लोग इच्‍छुक हैं वह पंजीकरण करा सकते हैं. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: May 16, 2024, 09:08 PM IST
Share

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में घर खरीदने का सपना साकार हो सकता है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) सुनहरा मौका लेकर आया है. एलडीए अपने दो और तीन बीएचके वाले फ्लैट के लिए 31 मई तक आवेदन मांगा है, जो भी लोग इच्‍छुक हैं वह पंजीकरण करा सकते हैं. 

अनुभूति अपार्टमेंट 
लखनऊ विकास प्राधिकरण, अलीगंज स्थित अनुभूति अपार्टमेंट में दो और तीन बीएचके फ्लैट नीलाम करेगा. इसके लिए 31 मई तक आवेदन मांगा है. दो बीएचके फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपये है. वहीं, तीन बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये बताई जा रही है. इच्‍छुक लोग दो से तीन लाख रुपये देकर फ्लैट बुक करा सकते हैं. 

पंचशील अपार्टमेंट 
इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण का जानकीपुरम में पंचशील अपार्टमेंट है. यहां पर तीन बीएचके की कीमत 70 लाख रुपये है, जबकि 2 बीएचके की कीमत 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है. यहां भी 2 से 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर फ्लैट बुक करा सकते हैं. 

साहू सिटी फेज 2 
साथ ही सुल्तानपुर रोड स्थित सीजी सिटी में साहू सिटी फेज 2 में भी दो और तीन बीएचके फ्लैट खाली हैं. इनकी कीमत करीब 29 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है. डाउन पेमेंट कर फ्लैट बुक करा सकते हैं. वहीं, जानकीपुरम में सरगम अपार्टमेंट है. यह भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजना है. यहां पर दो बीएचके और तीन बीएचके हैं. यहां पर भी अपार्टमेंट में फ्लैट खाली हैं और कीमत 22 लाख रुपये से शुरू है.

पारिजात अपार्टमेंट 
गोमती नगर विक्रांत खंड में पारिजात अपार्टमेंट है. यहां पर फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 60 लाख रुपये तक है. यहां दो और 3 बीएचके ही है. यहां भी डाउन पेमेंट देकर फ्लैट बुक करा सकते हैं. इन फ्लैटों के बारे में और जानकारी एकत्रित करने के लिए एलडीए ऑफ‍िस जा स‍कते हैं. 

यह भी पढ़ें : यूपी का हेल्थ सेक्टर में नया कीर्तिमान, 10 करोड़ आभा ID बनाने वाला भारत का पहला राज्य
 

 

Read More
{}{}