Lucknow News: कभी चलते फिरते तो कभी नाचते-खेलते हार्ट अटैक से मरने के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. यहां एक 25 साल के युवक की जो पेशे से वकील थी, हार्ट अटैक से मौत हो गई. युवा वकील अभिषेक सिंह अपने चैंबर के बाहर अपने दोस्तों संग टहलते हुए बातें कर रहे थे.
कैसे हुई हार्ट अटैक से मौत
25 साल के वकील अभिषेक सिंह उर्फ पवन सिंह अपने दोस्तों के साथ चैंबर के बार टहलते हुए बातें कर रहे थे, तभी उन्हें अपनी तबीयत बिगड़ती हुई लगी. वो तेज कदमों से चैंबर की तरफ बढ़े लेकिन इससे पहले कि वो अपने चैंबर में दाखिल हो पाते वहीं गश खाकर गिर पड़े. अभिषेक सिंह के दोस्त उन्हें उठाने के लिए दौड़े लेकिन वो अचेत हो चुके थे. अभिषेक सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषितकर दिया.
सीसीटीवी वीडियो आया सामने
यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्ट अटैक से पहले वकील अभिषेक सिंह पूरी तरह से नॉर्मल दिखाई दे रहे थे. लेकिन अचानक टहलते-टहलते 'साइलेंट किलर' ने उनकी जान ले ली.
"कभी बुखार तक नहीं आया"
अभिषेक सिंह कानपुर रोड पर बने हनुमान मंदिर के पास रहते थे और लखनऊ की कचहरी में प्रेक्टिस कर रहे थे. रोजाना की तरह अभिषेक सोमवार को तहसील पहुंचे थे. अभिषेक के भाई के मुताबिक अभिषेक काफी स्वस्थ रहते थे उन्हें कभी बुखार तक नहीं आता था. अभिषेक की अगले साल फरवरी में शादी होने वाली थी. रायबरेली से उनका रिश्ता तय हुआ था. हादसे के बाद अभिषेक के परिवार में मातम पसरा है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
Watch Video: ठेले पर छोलू भटूरे खाते-खाते मौत ने निगला, गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला वीडियो