trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02029250
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Maa Vaishno Devi : नए साल पर वैष्णो देवी दर्शन के पहले पढ़ लें ये खबर, रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचने के आसार

Maa  Vaishno Devi : मां वैष्णो देवी के दरबार में बीते रविवार को करीब 93 लाख 20 हजार श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंचे थे. इतिहास में यह तीसरा सबसे ऊंचा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. करीब 10 साल का मां वैष्णो देवी की यात्रा का रिकॉर्ड टूट गया है. 

Advertisement
Maa Vaishno Devi mandir
Maa Vaishno Devi mandir
Zee News Desk|Updated: Dec 26, 2023, 12:36 PM IST
Share

Maa Vaishno Devi : हर साल मां वैष्णो देवी के मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. जैसे-जैसे नव वर्ष का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे ही वैष्णो देवी की यात्रा में और ज्यादा भक्तों की बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. बता दें, 10 साल का मां वैष्णो देवी की यात्रा का रिकॉर्ड टूट गया है. ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड बेहद प्रसन्न है. बताया जा रहा है कि इतिहास में यह तीसरा सबसे ऊंचा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. बीते रविवार को करीब 93 लाख 20 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे. 

2013 का रिकॉर्ड टूटा 
25 दिसंबर यानी सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे वर्ष 2013 का यात्रा रिकॉर्ड टूट गया. सोमवार दोपहर 12:00 बजे तक करीब 18000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे. बता दें, लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है. 

इतिहास में हुआ पहली बार
मां वैष्णो देवी की यात्रा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जारी वर्ष में लगातार दूसरी बार मां वैष्णो देवी की यात्रा का रिकॉर्ड टूटा है. इससे पहले बीते 17 दिसंबर को वर्ष 2022 का यात्रा का रिकॉर्ड टूटा था. अब 25 दिसंबर यानी कि सोमवार को वर्ष 2013 का यात्रा का रिकॉर्ड टूट गया है.

कटड़ा में उत्सव 
नव वर्ष की आगमन को लेकर मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है. ऐसे में श्रद्धालुओं की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है. वर्तमान में 38000 से 45000 के बीच श्रद्धालु रोजाना मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है, कि आने वाले एक-दो दिन के भीतर यही आंकड़ा 45000 से 50000 के मध्य पहुंच जाएगा. वर्तमान में जिस तेजी से मां वैष्णो देवी की यात्रा बढ़ रही है, उम्मीद है कि आने वाले वर्ष 2024 में मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा एक करोड़ की संख्या को पार कर जाएगा. 

श्रद्धालु पूरे जोश के साथ कर रहे यात्रा 
मां वैष्णो देवी यात्रा का तीसरा उच्चतम रिकॉर्ड दर्ज होने पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने खुशी जताते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य के साथ देश में परिस्थितियों बिल्कुल अनुकूल हैं. श्रद्धालु पूरे जोश के साथ निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं और जल्द ही मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा एक करोड़ की संख्या को भी पार कर देगा. 

ये सुविधाएं की गई शुरू
नव वर्ष के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. जिसके मध्य नजर मां वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शीविर कटड़ा तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा सुखमय बनी रहे. 
इसके साथ ही रोपवे केबल कार सेवा को ऑनलाइन किया गया, तो दूसरी ओर भैरव घाटी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए फ्री लंगर की स्थापना की गई है.  

मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा
वर्ष 2011 में एक करोड़ 115647 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2012 में एक करोड चार लाख 95669 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. 2013 में 93 लाख 23647 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2014 में 78 लाख 3 हजार193 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. 2015 में 70 लाख 76604 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2016 में 77 लाख 23731 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2017 में 81 लाख 78318 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2018 में 85 लाख 86541 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2019 में 79 लाख 40064 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2020 में 17 लाख 20357 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2021 में 55 लाख 80 हजार 174 श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. वर्ष 2022 में 91 लाख 24970 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे. 

 

 

Read More
{}{}