trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02469733
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

मैनपुरी के रावणों की करतूत, चोरी के आरोपियों को नंगा कर प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, घंटों तड़पते रहे

यूपी के मैनपुरी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है.यहां बकरा चोरी करने के दो आरोपियों के साथ तालिबानी सुलूक किया गया. चोरी के आरोपियों के गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया गया.

Advertisement
mainpuri
mainpuri
Subodh Anand Gargya|Updated: Oct 12, 2024, 12:36 PM IST
Share

Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी के कुसमरा इलाके में चोरी करने के आरोप में कुछ बदमाशों ने दो युवकों संग क्रूरता को अंजाम दिया. पहले तो इन बदमाशों ने युवकों से जमकर मारपीट की और फिर उसके बाद उनके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस चेती और कल रात ही मामले में 6 लोगों को हिरासत में ले लिया.

आपको बता दें कि कुसमरा इलाके में परशुरामपुर गांव के रहने वाले एक शख्स का बकरा चोरी हो गया था. बाद में बकरा चोरी करने के संदेह में उसने दो युवकों को पकड़ लिया गया. दोनों युवकों को खेत में ले जाया गया. इसके बाद युवकों के हाथ पर बांध दिए गए और उनके बदन से कपड़े उतार लिए गए. फिर क्या था आरोपियों ने युवकों की जमकर पिटाई की. जब आरोपी युवकों को पीट रहे थे तो युवक उनसे रहम की भीख मांग रहे थे लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजा.

मारपीट कर के भी जब आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने युवकों के गु्प्तांग में पेट्रोल डाल दिया. इसके बाद युवक चीखने लगे. लेकिन आरोपियों ने उनकी नहीं सुनी. जब युवक चीखने लगे तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. एसपी विनोद कुमार के आदेश पर चौकी प्रभारी गांव पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस प्रशासन ने मामले में सख्त रुख अपनाया और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

Read More
{}{}