trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02057641
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

lucknow News: गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ तो गोली मार दी, लखनऊ में फायरिंग का वीडियो वायरल, इलाके में पुलिस तैनात

Man Firing Dispute Over Parking: गाड़ी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में भाई- बहन को लगी गोली. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में पुलिस तैनात...  

Advertisement
Man Firing Dispute Over Parking
Man Firing Dispute Over Parking
Sandeep Bhardwaj|Updated: Jan 13, 2024, 11:23 AM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग. मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दौलतगंज का है. आरोप है कि मनोज मिश्रा ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में भाई व बहन को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी, जिन्हें जीएमसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जानें क्या है मामला...

खबर विस्तार से 
दौलतगंज निवासी हरिप्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह मंदिर से घर लौट रहे थे तो आरोपी मनोज मिश्रा अपने घर से गाड़ी निकल रहा था वही हरिप्रसाद का बेटा घायल मोनू भी अपने दरवाजे खड़ा हुआ था जिससे मनोज मिश्रा गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगा कुछ समझ में आता उसके पहले ही मनोज मिश्रा ने घर से असलहा निकाल कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. हरिप्रसाद ने बताया कि मनोज मिश्रा ने करीब 5 से 6 बार फायरिंग की जिसमें से एक गोली उनके बेटे मोनू और दूसरी गोली उनकी बेटी मानसी के पेट में लगी. वहीं आसपास खड़े लोग भी इधर-उधर भागने लगे जानकारी देते हुए हरी प्रसाद ने कहा कि पहले भी मनोज मिश्रा के साथ गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद होता रहा है वही, आज सुबह जब बेटे मोनू के साथ मनोज मिश्रा ने विवाद शुरू किया इसके बाद उसने गालियां दी और परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग शुरू कर दी.
आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

ये खबर भी पढ़ें- Bengal Sadhu Mob Lynching: यूपी के साधुओं के साथ बंगाल में शर्मसार करने वाली घटना, नंगा किया और जटाएं खींचकर पीटा

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है वहीं आरोपी मनोज मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाता नजर आ रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है, जहां सुबह पार्किंग के विवाद में हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी मनोज मिश्रा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते नजर आ रहा है. गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया था. इस दौरान फायरिंग में सगे भाई-बहन अर्पित कनौजिया और मानसी घायल हो गए. 

Read More
{}{}