trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02005072
Home >>Manoranjan UP

Jaya First Look Out: माही श्रीवास्तव-दयाशंकर पांडे स्टारर फिल्म जया का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन आएगा टीजर

Bhojpuri Film Jaya First Look Out: भोजपुरी फिल्म जया का फर्स्ट लुक आउट ( Jaya First Look Out) कर दिया गया है. जिसमें माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) और दया शंकर पांडे (DAYA SHANKAR PANDEY) नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Jaya First Look Out: माही श्रीवास्तव-दयाशंकर पांडे स्टारर फिल्म जया का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन आएगा टीजर
Zee News Desk|Updated: Dec 11, 2023, 02:00 PM IST
Share

Bhojpuri Film Jaya First Look Out: माही श्रीवास्तव स्टारर भोजपुरी फिल्म जया का फर्स्ट लुक आउट ( Jaya First Look Out) कर दिया गया है. जिसमें माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) और दया शंकर पांडे (DAYA SHANKAR PANDEY) नजर आ रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ इसके टीजर की रिलीजिंग डेट को भी घोषणा की गई है. 12 दिसंबर यानी कल फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. जिसकी घोषणा निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम की है. 

फिल्म के फर्स्ट लुक में नदी घाट जलती हुई चिता, मंदिर और कुछ लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें माही श्रीवास्तव जलती हुई चिता को अपने हाथ मे पकड़े बांस से सही कर रही हैं. वहीं पास में बैठे दया शंकर पांडे देहाती लुक में दिखाई दे रहे हैं. जिस तरह से पूरे पोस्टर को ग्रे शेड दिया गया उससे ये प्रतीत होता है कि फिल्म बहुत ही ज्यादा इंटेंससिटी के साथ बनाई गई है. वहीं माही का नए लुक में नया हेयरस्टाइल सोने पर सुहागा जैसे लग रहा है. 

इस फिल्म में माही का किरदार बहुत ही स्ट्रॉग होने वाला है. इसमें सत्यमेव जयते, हसीन दिलरुबा, गुलाम, लगान, गंगाजल, स्वदेश जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता दयाशंकर पांडेय भी नजर आने वाले हैं. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अमूल योगदान दिया है. वे जया में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रहे हैं. फिल्म में दयाशंकर अपने अभिनय से दर्शकों को एक बार फिर से मंत्र मुग्ध करने वाले हैं. फिलहाल फिल्म की कहानी क्या होने वाली है इसके बारे में निर्माता द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं वही इसके निर्देशन की जिम्मेदारी धीरू ठाकुर ने संभाली है.

Read More
{}{}