trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01982116
Home >>Manoranjan UP

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज के नए गाने 'मेहरी के सारा सुख चाही' पर माही ने उड़ाया गर्दा, देखें वीडियो सॉन्ग

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और सर्वेश सिंह की आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' (Mehari Ke Sara Sukh Chahi) रिलीज हो चुका है. जिसमें माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) अपनी अदाओं से गर्दा उड़ाती दिख रही हैं. 

Advertisement
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज के नए गाने 'मेहरी के सारा सुख चाही' पर माही ने उड़ाया गर्दा, देखें वीडियो सॉन्ग
Zee News Desk|Updated: Nov 28, 2023, 12:03 PM IST
Share

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गानों को ऑडियंस खूब पसंद करती है. ऐसे में शिल्पी राज का सिंगर सर्वेश सिंह के साथ एक और जबरदस्त भोजपुरी गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' (Mehari Ke Sara Sukh Chahi) रिलीज हो चुका है. जिसके यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने डांस मूव्स से गर्दा उड़ा रही हैं. 

इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) की शादी सर्वेश सिंह से तय होती है लेकिन किसी वजह से शादी टूट जाती है. इसके बाद सर्वेश की शादी किसी दूसरी जगह पर तय होने लगती है.  माही श्रीवास्तव बाइक से पिंक कलर के लहंगा चोली पहने धांसू लुक में एंट्री करती हुई दिख रही हैं, उनके पीछे सहेलियों की फौज भी आ रही है. वह सर्वेश के पास आती हैं और  कहती हैं कि 'ठुकरा के देखवनी ना छोड़ा, बनल रिश्ता के जनि अब तोड़ा, कवन कमी बा हमरा में बालम, बिन बतवले मुँहवा ना मोड़ा... चाहत ताड़s खुश रहल जिनगी में दुख चाही... तो सर्वेश सिंह कहते हैं कि 'फर्ज में ना कवनो चूक चाही, मेहरी के सारा सुख चाही...'

Watch Video Song: नीचे देखें वीडियो सॉन्ग मेहरी के सारा सुख चाही

इस गाने को अपनी सुरीली आवाज में सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने गाया है, जोकि सुनने में बड़ा प्यार लग रहा है. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का ठुमका लगाया है. गाने का जादू भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 27 नवंबर को रिलीज हुआ यह गाना रिलीज किया गया है, जिस पर 24 घंटे के भीतर ही 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं जबकि कमेंट में यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं. 

 

Read More
{}{}