trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02855639
Home >>Mathura

Mathura News: गोलगप्पे के दीवानों, जरा संभलकर! मथुरा में 24 से ज्यादा लोग हुए बीमार, कई बच्चों की हालत नाजुक

Mathura News: मथुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गोलगप्पा खाने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जबकि, कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Mathura News
Mathura News
Pooja Singh|Updated: Jul 26, 2025, 08:39 AM IST
Share

Mathura News: मथुरा जनपद के थाना मगोर्रा क्षेत्र के बोरपा गांव में गोलगप्पा खाना लोगों को भारी पड़ गया. यहां गोलगप्पा खाने से करीब दो दर्जन गांव वाले अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बीमार हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे हैं. इन बच्चों में कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार
बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गांव में एक ठेले पर गोलगप्पे बेचे जा रहे थे. जहां बड़ी संख्या में गांव वाले गोलप्पे खाने पहुंचे. जिनमें बच्चे और महिलाएं भी थे. गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर बाद कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और चक्कर आने लगे. देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

कई मरीजों को किया गया रेफर
आनन-फानन में परिजनों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया. हालांकि, गंभीर रूप से घायलों को मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जब इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया और गोलगप्पों के सैंपल इकट्ठा किए हैं. जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

CMO ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किया गया पानी या मसाला दूषित हो सकता है, जिससे यह फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सा टीम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

फिलहाल, गोलगप्पा विक्रेता की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इसके साथ ही ग्रामीणों को किसी भी खुले और संदिग्ध खाद्य पदार्थ को खाने से सावधान रहने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: Kasganj Encounter: 10 साल की मासूम बच्ची से रेप का आरोपी हुआ लंगड़ा, पुलिस ने किया मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More
{}{}