trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02801607
Home >>Mathura

Mathura News: मथुरा में दर्दनाक हादसा, एक साथ 6 मकान भरभराकर गिरे, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Mathura News: मथुरा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां 6 मकान एक साथ भरभराकर गिर गए हैं. जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Mathura News
Mathura News
Pooja Singh|Updated: Jun 15, 2025, 01:29 PM IST
Share

Mathura News: मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है. टीला खिसकने से 6 मकान एक साथ भरभराकर गिर गए. मकान में रहने वाले परिवार और पास ही निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे मजदूरों समेत 15 से 20 लोगों के दबने की आशंका है. मौके पर बचाव कार्य जारी है.मथुरा-मसानी चौराहा से चौक बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते में एक टीला बताया जा रहा है, जो गिर गया है. 

6 मकान हुए जमींदोंज
बताया जा रहा है कि मिट्टी खुदाई के दौरान ये हादसा हुआ. इसमें अमरीश टीले पर बने 6 मकान जमींदोंज हो गए. मलबे में एक दर्जन लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई इलाकों की फोर्स मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मलबे में से एक युवक को निकाल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. वहीं एक घायल महिला को भी उसके परिजन बाइक से अस्पताल ले गए हैं. सुनील चेन, राम अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, रीतेश सहित 6 लोग जमीन के पार्टनर हैं. प्लॉटिंग के लिए जमीन को बुलडोजर के जरिए समतल कर रहे थे. थाना गोविंद नगर के कच्ची सड़क स्थित अमरीश टीले का मामला है.

यह भी देखें: Helicopter Crashes Video: केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 यात्रियों की मौत, देखिए रेस्क्यू का वीडियो

Read More
{}{}