trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02860185
Home >>Mathura

सड़क पर विरोध, दीवार पर गुस्सा, मथुरा में महिलाओं ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पोस्टर पर निकाली भड़ास

Mathura News: अविवाहित युवतियों पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर विवादों में घिरे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisement
Aniruddhacharya
Aniruddhacharya
Zee Media Bureau|Updated: Jul 29, 2025, 07:11 PM IST
Share

Mathura News: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मथुरा में वकीलों के बाद अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही पुलिस प्रशासन से तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की.

अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ विरोध जारी
अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर अपनी टीम के साथ मंगलवार को परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम पहुंचीं, जहां वे प्रदर्शन की योजना बना रही थीं. हालांकि, पुलिस ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और कोतवाली ले आई. कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने मीरा राठौर की शिकायत सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
लेकिन, मीरा राठौर द्वारा सोमवार को अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के गेट के बाहर ही कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पोस्‍टर पर कालिख पोतकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

'अनिरुद्धाचार्य को आगरा के पागलखाने में भर्ती कराया जाएगा' 
जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब भी अनिरुद्धाचार्य वृंदावन आएंगे, उन्हें पकड़कर आगरा के पागलखाने में भर्ती कराया जाएगा. मीरा राठौर ने पुलिस प्रशासन से एक बार फिर कथावाचक के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में मीरा राठौर और अवतार सिंह ने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने पिछले दिनों महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी.  

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj: लिव इन रिलेशन गंदगी का खजाना...100 में केवल 2-4 लड़कियां ही पवित्र, संत प्रेमानंद का बयान हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : '25 साल की लड़की चार जगह...'वाले बयान को लेकर मथुरा में विवाद बढ़ा तो बैकफुट पर आए अनिरुद्धाचार्य

Read More
{}{}