trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02838613
Home >>Mathura

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री करेंगे पदयात्रा, मथुरा पहुंचे बागेश्‍वर बाबा बोले-देश में सनातन धर्म की पताका फहरे

Dhirendra Krishna Shastri: कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार सुबह धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने प्राचीन ठाकुर राधा रमन मंदिर में चल रहे अमृत सेवा महोत्सव में शिरकत की. 

Advertisement
Dhirendra Krishna Shastri
Dhirendra Krishna Shastri
Zee Media Bureau|Updated: Jul 13, 2025, 06:41 PM IST
Share

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार सुबह धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने प्राचीन ठाकुर राधा रमन मंदिर में चल रहे अमृत सेवा महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश को सनातन राष्ट्र बनाने एवं मांस मदिरा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगामी 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे. यहां पहुंच कर ठाकुर बांके बिहारी और बालाजी सरकार से प्रार्थना करेंगे कि देश में सनातन धर्म की पताका फहरे. 

कांवड़ यात्रा भगवान शिव की आराधना की यात्रा 
सनातन धर्म पर हो रहे घात के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आज समय है जब हम सभी को एकजुट होकर सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए आगे आना चाहिए. कांवड़ यात्रा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की आराधना की यात्रा है. इसमें किसी को भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और उत्पात नहीं मचाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण हो ऐसी भगवान से प्रार्थना करेंगे. 

अमृत सेवा महोत्‍सव में शामिल हुए 
इससे पहले ठाकुर राधारमन में आचार्य पुंडरीक गोस्वामी के सानिध्य में चल रहे अमृत सेवा महोत्सव अंतर्गत दर्शन कर पूजा अर्चना की. मंदिर सेवायत आचार्य पुंडरीक गोस्वामी ने प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रसाद देकर स्वागत किया. वहीं, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

यह भी पढ़ें : Mathura News: गिरिराजजी की परिक्रमा को उमड़ा भक्तों का सैलाब, जगह-जगह बरसे फूल, जयकारों से गूंजी कान्हा की नगरी

यह भी पढ़ें : Mudiya Mela 2025: 468 साल पुरानी परंपरा, भक्त नंगे पांव करते हैं परिक्रमा, जानें आखिर क्यों मनाई जाती है मुड़िया पूर्णिमा?

Read More
{}{}