trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02728867
Home >>मथुरा

Mathura News: मथुरा में बीजेपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री के रिश्तेदार की हत्या, नकाबपोश हमलावरों की तलाश में पुलिस

Mathura Murder: मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जमीन के विवाद में जताई थी हत्या की आशंका.

Advertisement
Mathura News
Mathura News
Preeti Chauhan|Updated: Apr 24, 2025, 10:26 AM IST
Share

Mathura News: मथुरा में नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व ऊर्जा मंत्री के रिश्तेदार भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.  घटना की जानकारी मिलते ही ही एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी से हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी मिलने के बाद एसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचे.

कहां हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक वह किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मसानी तेरे के पास मोक्ष धाम के निकट दो बाइकों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता हेमेंद्र गर्ग के पेट में गोली मार दी. वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए.  गली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया.  सूचना पर पुलिस में मौके पर पहुंच गई.  इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.    हमलावर गोली मारकर फरार हो गए, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

कहीं इस वजह से तो नहीं हुई हत्या!
 जानकारी के मुताबिक हेमेंद्र कुमार गर्ग ने पिछले दिनों मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित एक जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत की थी. उन्होंने इस बारे में नगर विकास मंत्री को पत्र भी भेजा था. अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इस शिकायत से ही तो कहीं इस हत्या का संबंध है या नहीं. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है. हेमेंद्र ने जमीनी विवाद में अपनी हत्या की आशंका जताई थी.  उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी. वह बीजेपी में भी महानगर इकाई में पदाधिकारी रह चुके थे.

'कौन कहता है आतंक का धर्म नहीं होता?', पहलगाम में नाम पूछा गया...जम्‍मू कश्‍मीर आतंकी हमले पर भड़के देवकीनंदन ठाकुर

 

Read More
{}{}