trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02860725
Home >>Mathura

मथुरा के व्यापारियों से बदमाशों ने की 70 किलो चांदी की लूट, तलाश में जुटीं पुलिस की 5 टीमें

Mathura News: यूपी के मथुरा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने  व्यापारी भाइयों को बंधक बनाकर करीब 75 लाख रुपये की 70 किलो चांदी लूट ली. घटना मंगलवार देर शाम की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
Zee Media Bureau|Updated: Jul 30, 2025, 09:35 AM IST
Share

कन्हैया शर्मा/मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने  व्यापारी भाइयों को बंधक बनाकर करीब 75 लाख रुपये की 70 किलो चांदी लूट ली. घटना मंगलवार देर शाम की है. नकाबपोश बदमाशों ने हिंदुस्तान कॉलेज के पास दोनों को बंधक बनाकर कार से उठाया. इसके बाद फरह-अछनेरा लिंक मार्ग पर फेंककर भाग गए. इस बड़ी लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

विस्तर से जानिए पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक सौंख अड्डा के निवासी हरिओम सोनी के दो बेटे कन्हैया और गौरव सर्राफे का कारोबार करते हैं. आगरा में नमक मंडी में उनकी एक सर्राफे की दुकान भी है. मंगलवार को देर शम जब वह दुकान को बंद कर अपनी कार से मथुरा के लिए रवाना हुआ. इसी दौरान हिन्दुस्तान कॉलेज पार करते ही भीमनगर पुलिया के पास शाम तकरीबन 7. 45 बजे अंधेरा देख एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और व्यापारियों की कार के आगे तिरछी लगा दी.

धमकाते हुए लूटी चांदी
बोलेरो को इस तरह आगे आता देख ड्राइवर शब्बीर ने अपनी गाड़ी साइड में दबा दी. इसी दौरान तीन-चार बाइकों पर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने तमंचे निकाल लिया और व्यापारियों को धमकाते हुए व्यापारियों की गाड़ी से चांदी निकालकर अपनी गाड़ी में डाल ली. बदमाशों ने दोनों व्यापारी भाई कन्हैया और गौरव को भी अपनी गाड़ी में डाल लिया. इस दौरान बदमाशों ने शब्बीर को वहीं छोड़ा और व्यापारियों की कार लॉक कर उसकी चाभी अपने कब्जे कर भाग निकले. शब्बीर मौके पर ही रह गया. बदमाशों ने शब्बीर का मोबाइल भी तोड़ दिया.

मौका देखते ही लूटपाट को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों ने आगरा से ही दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया था. उनको मालूम था कि कार में दोनों लाखों की चांदी लेकर जा रह हैं. बदमाशों ने मौका देखते ही ओवरटेक कर गाड़ी को रोक लिया और लूटपाट तथा व्यापारियों को गाड़ी में डालने के बाद भाग निकले. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

बांके बिहारी मामले में हाईकोर्ट की दखल, आज योगी सरकार दाखिल करेगी अपना जवाब

गाजियाबाद में भिड़े 'भाईजान', 2 पक्षों के बीच जमकर चले लाठी- डंडे और ईंट-पत्थर

 

Read More
{}{}