Mahtura News: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. संत के खिलाफ की गई यह आपत्तिजनक टिप्पणी तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है. धमकी देने वाला युवक मध्य प्रदेश के सतना जिले का बताया जा रहा है.
प्रेमानंद महाराज के वीडियो भड़का युवक
दरअसल, प्रेमानंद महाराज का एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें वे युवाओं को नैतिक आचरण और संयमित जीवन जीने की सलाह दे रहे हैं. अपने प्रवचन में उन्होंने कहा, "आजकल ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का ट्रेंड युवाओं को भटका रहा है." इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने फेसबुक पर कमेंट करते हुए लिखा – "अगर मेरे घर के बारे में बोला होता तो उसका गला उतार (काट) देता."
सोशल मीडिया पर वायरल हुई युवक की धमकी
यह भड़काऊ टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. रीवा और सतना के कई श्रद्धालुओं ने इस बयान को धर्मगुरु के अपमान के रूप में देखा और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामला संज्ञान में आ गया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच शुरू की जा रही है.
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं प्रेमानंद महाराज
गौरतलब है कि संत प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने सीधे-सच्चे प्रवचनों के लिए लोकप्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि “जो लोग कामकाज छोड़कर केवल भक्ति करते हैं, वे कामचोर हैं. भगवान की भक्ति के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी जरूरी है.”
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है. श्रद्धालु युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की अभद्रता करने का साहस न कर सके.
ये भी पढ़ें: योग का मिलेगा 100 फीसद फायदा! प्रेमानंद महाराज ने बताया सही समय और तरीका
ये भी पढ़ें: कोबरा के डसने के बाद भी अडिग रहा 'सांपों का रक्षक', प्रेमानंद जी महाराज ने फोन पर कहा – ये सेवा नहीं, तपस्या है