trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02825547
Home >>Mathura

ज्‍यादा होशियारी नहीं...एक महीने में उड़ा देंगे, देवकीनंदन ठाकुर को फ‍िर म‍िली जान से मारने की धमकी

Mathura News: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की मथुरा वृंदावन मांट के वंशीवट पर भागवत कथा चल रही है. इस बीच प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय में देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी म‍िली है.  

Advertisement
Devkinandan Thakur
Devkinandan Thakur
Zee Media Bureau|Updated: Jul 03, 2025, 07:15 PM IST
Share

Mathura News: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फ‍िर से जान से मारने की धमकी मिली है. प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय के फोन में म‍िली धमकी में एक महीने के भीतर उन्‍हें उड़ा देने की चेतावनी दी गई है. स्‍थानीय पुलिस को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. 

मंदिर कार्यालय में भेजा ऑडियो संदेश
मथुरा पुलिस के मुताबिक, धमकी उनके प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय में एक ऑडियो संदेश के जरिए दी गई है. बताया गया कि कार्यालय के मोबाइल नंबर के व्‍हाट्सऐप पर किसी व्‍यक्ति द्वारा गुरुवार दोपहर को वॉयस मैसेज भेजा गया. इसमें उक्‍त व्‍यक्ति ने देवकीनंदन को एक महीने में उड़ाने की धमकी दी है. वॉयस मैसेज में सुना जा सकता है कि उक्‍त आदमी कह रहा है कि ज्‍यादा होशियारी न करें और न ही इसको कहीं भेजे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा. 

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां 
देवकीनंदन के अनुयायियों में उनकी सुरक्षा को लेकर भय है. उन्‍होंने पुलिस से शिकायत की है. बता दें कि देवकीनंदन ठाकुर को पहले भी से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पिछले दिनों प्रियाकांत जू मंदिर को एक पत्र मिला था. इसमें सामूहिक कत्‍लेआम की धमकी दी गई थी. यह धमकी पाकिस्तान से आई थी. इसके अलावा पहले कार में हमला भी हो चुका है. कार चालक की सूझबूझ से कथावाचक देवकीनंदन की जान बच पाई थी. अभी देवकीनंदन वृंदावन मांट के वंशीवट पर भागवत कथा कह रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Vrindavan News: प्रेमानंद महाराज की AI फोटो पर आक्रोश, दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो साधु समाज खुद संभालेंगे मोर्चा

यह भी पढ़ें :  UP Encounter: पुलिस मुठभेड़ में मथुरा में 4 लुटेरे घायल, कानपुर में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीसीटर शाहिद पिच्चा गिरफ्तार

Read More
{}{}