trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02842547
Home >>Mathura

पहले का इतिहास था झूठा... NCERT में बदलाव पर गरजे देवकीनंदन महाराज, 'छांगुर बाबा' को भी लपेटा

Mathura Latest News: मुगल शासक औरंगज़ेब के इतिहास में बदलाव को लेकर NCERT की किताबों में संशोधन पर आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने खुलकर समर्थन जताया है. उन्होंने दो टूक कहा जो इतिहास अब तक पढ़ाया गया, वह झूठा और भ्रामक था

Advertisement
Devkinandan Thakur
Devkinandan Thakur
Shailesh Yadav|Updated: Jul 16, 2025, 02:58 PM IST
Share

Mathura Hindi News/कन्हैया लाल शर्मा: एनसीईआरटी की कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासक औरंगज़ेब से जुड़े इतिहास में किए गए बदलाव पर आध्यात्मिक संत देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बदलाव का समर्थन करते हुए कहा कि पहले जो इतिहास बच्चों को पढ़ाया जा रहा था, वह पूरी तरह से झूठा और भ्रामक था. अब जो संशोधन किए गए हैं, वे सच्चाई के ज्यादा करीब हैं और इन्हें पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.

देवकीनंदन महाराज ने इस मौके पर कथित समाजसेवी छांगुर बाबा पर भी निशाना साधा और उन्हें “झींगुर” कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा, “उनके पैर कब्र में हैं लेकिन उन्होंने जो किया है, उसके लिए उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए.” साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराने की भी मांग की.

'ऑपरेशन कालनेमि' को लेकर बड़ी बात
उत्तराखंड में चल रहे 'ऑपरेशन कालनेमि' पर बोलते हुए देवकीनंदन महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इसे देशभर में लागू किया जाए. उन्होंने दावा किया कि वृंदावन जैसे पवित्र तीर्थस्थलों पर कुछ लोग धर्म छिपाकर, भगवा वस्त्र पहनकर भीख मांग रहे हैं, जो समाज और सनातन संस्कृति के लिए बड़ा खतरा हैं.

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि ऐसे लोगों को भीख न दें और सतर्क रहें. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म छिपाकर चल रही ये गतिविधियां हिंदू बेटियों को निशाना बना रही हैं. साथ ही, हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र किया जिसमें एक ऑटो चालक ने कुछ लड़कियों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे देवकीनंदन महाराज ने "धार्मिक छल और षड्यंत्र का हिस्सा" बताया.

और पढें: मैं बाहर थी, तभी मेरे पति ने बेटी को मार डाला.. महिला की आपबीती सुन पुलिस रह गई सन्न, दहल उठा इलाका!

Read More
{}{}