कन्हैयालाल मिश्र/ मथुरा: कृष्णनगरी मथुरा में एक डॉगी कार के अंदर दम घुटने से मर गया. डॉगी सांसों के लिए करीब तीन घंटे तक तड़पता रहा और तब तक कार का गेट खोलकर उसे बाहर निकाला जाता उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी. पांच साल तक बच्चे की तरह पाले-पोसे डॉगी को मरा हुआ देख उसके मालिक दंपति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
क्या है पूरी घटना
वृंदावन में दर्शन करने आए एक दंपति अपने पालतू कुत्ते (लैब्राडोर रेटरिएवेर) को अपनी गाड़ी में छोड़ दर्शन के लिए चले गए. गार्ड ने उन्हें डॉगी को साथ ले जाने के लिए कहा था उन्होंने कहा कि डॉगी अभी सो रहा है और खिड़की थोड़ी खुली छोड़ दी है ताकि हवा आती जाती रही. घटना सुबह 10 बजे की है.
दम घुटने से डॉगी की मौत
करीब डेढ़-दो घंटे बाद कार पार्किंग का सिक्योरिटी गार्ड जब कार के पास से गुजरा तो उसने देखा की डॉगी बेसुध से पड़ा है. उसकी जीभ निकली हुई है वह बुरी तरह से हांफ रहा है और भौंक रहा है. वह ड्राइवर सीट के नीचे फंसा हुआ लेकिन निकल नहीं पा रहा है. सिक्योरिटी गार्ड ने खिड़की खोलने की कोशिश की, लेकिन वो खुली नहीं. उसने खिड़का का शीशा भी तोड़ने की कोशिश की और जब इसमें भी सफल नहीं हो सका तो वह मिस्त्री को बुलाने चलाने गया. मिस्त्री ने आकर कार का दरवाजा खोला. इस समय तक कुत्ता पूरी तरह से बेहोश हो चुका था.
45 मिनट की मशक्कत के बाद डॉगी बाहर निकाला
करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को बाहर निकालकर उस पर पानी डाला गया, लेकिन वो होश में नहीं आया. तुरंत ही उसे रिक्शा में डालकर पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
5 साल बच्चे की तरह पाला था
दर्शन कर लौटे दंपति ने जब मौके पर पहुंचे तो उनकी कार के पास भीड़ लगी थी और उनका डॉगी मृत पड़ा था. पार्किंग के सिक्योरिटी गार्ड ने पूरा मामला बताया तो दोनों बुरी तरह से रोने लगे और कहने लगे कि उनकी गलती की वजह से उनके बच्चे जैसे डॉगी की जान चली गई. उन्होंने बताया कि वो इस डॉगी को 55 दिन का लेकर आए थे और अब वह 5 साल का हो गया था.
आप कहीं लंबे सफर पर जाते हैं और घर पर आपके पैट की देखभाल के लिए कोई नहीं होने के चलते अगर आप अपने पैट को अपनी कार में साथ ले जाते हैं तो ऐसी गलती कतई न करें कार का गेट और खिड़की बंद होने के बाद दम घुटने से दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में छिड़ा संग्राम, आधी रात को पूजा करने को लेकर दबंगों ने पुजारी पीटा, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !