कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में लगातार साइबर अपराध का मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आम लोगों के साथ साइबर अपराधी अधिकारियों को भी निशाने पर ले रहे हैं. मथुरा के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह फिर से साइबर अपराध के शिकार हो गए हैं. जिलाधिकारी के फेसबुक अकाउंट से लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने लोगों से अकाउंट से ना जुड़ने की अपील की है. इससे पहले भी फर्जी अकाउंट बनाने और पैसे मांगने का मामला भी सामने आया था. डीएम ने कहा कि फर्जी अकाउंट बनाने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.जिलाधिकारी के फर्जी अकाउंट से हड़कंप मच गया है.
पहले भी DM के नाम पर बना था फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट
मथुरा में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बनाकर साइबर ठगों ने जिला उद्यान अधिकारी (डीएचओ) से 50 हजार रुपये की मांग की थी. हालांकि सूझबूझ से वह बच गए थे. डीएम का मैसेज पढ़ने के बाद डीएचओ दंग रह गए. उन्होंने डीएम के पर्सनल नंबर पर फोन किया और मामले की जानकारी दी. तब जाकर जालसाजी पकड़ में आई। उन्होंने इसकी जानकारी डीएम को दी. जिलाधिकारी ने नंबर के आधार पर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ठगों से सावधान रहने के उपाय
साइबर अपराधों से बचने का सबसे पहला चरण है जागरूकता. इसके बारे में जितनी जानकारी रखेंगे आप उतने सेफ रहेंगे. अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल किसी के साथ शेयर न करें. अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड, वन टाइम पासवर्ड (OTP), एटीएम या फोन बैंकिंग पिन,CVV नंबर, एक्सपायरी डेट जैसी जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें. कोई भी पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें.