Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटने से वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये हादसा नौहझील क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 63 के पास हुई.
कार डिवाइडर से टकराई, तीन लोगों की मौत
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि विशंभरा गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन अपनी पत्नी खैरुनिशा, साले अरशद व असरू और जैकब के साथ किसी काम से अपने गांव आए थे. शनिवार शाम जब वे वापस जेवर लौट रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.अधिकारी ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी और जैकब व असरू की मौत हो गई जबकि 35 वर्षीय अजहरुद्दीन और 55 वर्षीय अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का अस्पताल में जारी है. पुलिस अब तक मृतकों की उम्र का पता नहीं लगा पाई है.
परिजनों ने किया हंगामा
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने शुरू किया तो परिजन हंगामा करने लगे. परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव अपने साथ जेवर ले जाना चाहते थे. इस पर पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. इसके साथ ही क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़़ी को सड़क किनारे कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया.
फतेहपुर में दो बाइकों की भिड़त, एक की मौत
फतेहपुर दो बाइकों कीआमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायलों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों बाइकों पर तीन लोग सवार थे. मृतक कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के परास गांव का रहने वाला था. ये हादसा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव के पास हुआ.