Mathura News: गोवर्धन नगर पंचायत ने एक अनोखी पहल की है. इस बार यहां गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आ रहे भक्तों का जबरदस्त स्वागत किया गया. पहली बार नगर पंचायत ने ये खास पहल करते हुए परिक्रमार्थियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया.
गिरिराज महाराज के जयकारे
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा मनीष लम्बरदार के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया. दानघाटी मंदिर, नगर पंचायत ऑफिस, बाजार समेत कई जगहों पर परिक्रमा कर रहे भक्तों पर फूलों की बारिश की गई. इस अनोखे स्वागत से भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने भक्तिमय माहौल में गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए.
खुशी से खिले भक्तों के चेहरे
ऐसा पहली बार हुआ है, जब गोवर्धन नगर पंचायत ने ऐसे ही भक्तों का स्वागत करने के लिए इतनी बड़ी पहल की है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 30 लाख से ज्यादा भक्त गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर चुके हैं. नगर पंचायत की इस पहल ने भक्तों के चेहरों पर खुशी ला दी और उन्हें एक यादगार अनुभव हुआ.
यह भी पढ़ें: Sawan 2025: यूपी का अनोखा शिवलिंग, रोज तिल-तिल है बढ़ता, द्वापर युग से जुड़ा है इतिहास