trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02715510
Home >>Mathura

Mathura News: कोटवन में कथा नहीं करेंगे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, जानें यमुना जी को लेकर क्यों भड़के महाराज

Mathura News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कथा करने को लेकर शर्त रखी है कि जब तक यमुना साफ नहीं होगी तब तक वो कथा नहीं करेंगे. पढ़िए वक्फ को लेकर क्या बोले....

Advertisement
Mathura News
Mathura News
Preeti Chauhan|Updated: Apr 13, 2025, 11:42 AM IST
Share

Mathura News: वृंदावन, छत्तीसगढ़ में एक समारोह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) ने यमुना की दुर्दशा पर चिंता जताई.  उन्होंने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी को यमुना को अविरल और निर्मल बनाने का काम करने की नसीहत दी. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ बिल का विरोध करने वालों को मूर्ख बताया.

क्या कहा जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने...
उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोटवन में जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में संतों, महंतों और महामंडलेश्वर शामिल हुए. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कोटवन में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से राम कथा करने का निवेदन किया तो रामभद्राचार्य महाराज साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक यमुना साफ नहीं होगी, तब तक वह यहां कथा नहीं करेंगे. यमुना की हालत पर चिंता जताते हुए कथा के लिए मना कर दिया.

यमुना के साफ होने तक नहीं करेंगे कथा-रामभद्राचार्य
महाराज ने  कहा कि जब तक यमुना जी साफ नहीं हो जाती तब तक वह वहां कथा नहीं करेंगे. मुझे यमुना अविरल और निर्मल चाहिए. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलेगा. अब काम करके दिखाना पड़ेगा. उनकी बात को सुनकर वहां पर मौजूद संतों ने यमुना मैय्या का जयकारा लगाया.

 वक्फ संशोधन कानून लागू होने पर क्या बोले...
 वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम कुंज में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए रामभद्राचार्य ने पत्रकारों के इस सवाल पर कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद भी इसका विरोध किया जा रहा है पर कहा कि वे (प्रदर्शनकारी) मूर्ख हैं.

कोटवन में अभिनंदन समारोह
यूपी के मथुरा के कोटवन में जगद्गुरुरामानंदाचार्य श्री रामभद्राचार्य के अभिनंदन समारोह का आयोजन शनिवार को धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संतों का विशाल समागम देखने को मिला.

Read More
{}{}