Mathura News/कन्हैया लाल शर्मा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर झांसी में तैनात एक दरोगा और उसके साथी पर एक महिला कांस्टेबल से नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे महीनों तक ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने जमुनापार थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता खुद भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. उसने बताया कि 17 फरवरी 2023 को मथुरा में उसकी बहन की शादी थी. इस शादी में झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दारोगा रविकांत गोस्वामी शामिल हुए थे. उन्होंने लक्ष्मीनगर स्थित एक फार्म हाउस में कमरा बुक किया था और वहीं बुलाकर जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो व फोटो बना लिए.
दूसरी घटना कब ही है?
इसके बाद 22 जून 2023 को आरोपी ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित होटल मिलन में बुलाया, जहां रविकांत और उसके दोस्त दीक्षांत शर्मा ने फिर से उसे नशीला जूस पिलाकर गैंगरेप किया.
तीसरी घटना कब की है?
तीसरी घटना 12 जनवरी 2025 को झांसी के चिन्मय हॉस्पिटल में हुई, जहां आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करते रहे और वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देते रहे, जिससे वह डर के कारण चुप रही. लेकिन अंततः साहस जुटाकर उसने मामला दर्ज कराया.
पुलिस का बयान
जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर बागपत निवासी दरोगा रविकांत गोस्वामी और मुरादाबाद निवासी दीक्षांत शर्मा के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. सीओ सदर ने पुष्टि की है कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.