trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02759448
Home >>Mathura

बांके बिहारी कॉरिडोर को सुप्रीम मंजूरी.. मंदिर फंड से खरीदी जाएगी जमीन, भगवान के नाम होगी रजिस्ट्री

Mathura News: मथुरा में भी अब काशी विश्वनाथ धाम जैसा भव्य कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया. सु्प्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को इसके लिए बांके बिहारी मंदिर फंड इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. 

Advertisement
बांके बिहारी कॉरिडोर को सुप्रीम मंजूरी.. मंदिर फंड से खरीदी जाएगी जमीन, भगवान के नाम होगी रजिस्ट्री
Zee Media Bureau|Updated: May 15, 2025, 06:27 PM IST
Share

Mathura News: श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर लंबे समय से प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को अब सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार को मंदिर ट्रस्ट के 500 करोड़ रुपये की सावधि जमा राशि से मंदिर के पास की 5 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिग्रहित भूमि देवता/मंदिर ट्रस्ट के नाम पर पंजीकृत की जाएगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से आई थी अड़चन
जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और जस्टिस एससी शर्मा की पीठ ने राज्य सरकार की विकास योजना का संज्ञान लेते हुए यह फैसला सुनाया. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंदिर के धन का उपयोग भूमि खरीद में करने पर रोक लगा दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने संशोधित कर अब मंजूरी दे दी है.

2022 में भगदड़ के बाद सरकार ने बनाई थी योजना
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में मंदिर में भगदड़ की दर्दनाक घटना के बाद यह कॉरिडोर परियोजना सामने आई थी. राज्य सरकार ने इस परियोजना के तहत 500 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार और बेहतर प्रशासन की योजना बनाई है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ब्रज क्षेत्र के मंदिरों में कुप्रशासन और व्यवस्थागत कमियों को देखते हुए प्रभावी प्रशासन न सिर्फ कानूनी आवश्यकता है, बल्कि यह जन कल्याण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है.

अब जब मंदिर कॉरिडोर को कानूनी हरी झंडी मिल गई है, उम्मीद की जा रही है कि वृंदावन आने वाले लाखों भक्तों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और बांके बिहारी के दर्शन करना आसान और आनंददायक होंगे. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में भी है बांके बिहारी का अनोखा मंदिर, 200 साल से हो रही वृंदावन की तरह पूजा

Read More
{}{}