trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02855140
Home >>Mathura

'25 साल की लड़की चार जगह...'वाले बयान को लेकर मथुरा में विवाद बढ़ा तो बैकफुट पर आए अनिरुद्धाचार्य

Mathura News:  अनिरुद्धाचार्य के बयान के खिलाफ मथुरा में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. कलेक्ट्रेट पर महिला अधिवक्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
Aniruddhacharya
Aniruddhacharya
Zee Media Bureau|Updated: Jul 25, 2025, 06:43 PM IST
Share

Mathura News: कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य का अविवाहित युवतियों को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस बयान ने मथुरा में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी टिप्पणी को सुनकर महिलाओं में भारी आक्रोश है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

मथुरा में विवाद बढ़ा
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुस्से में कहा है कि "ऐसे भागवत आचार्य को मैं जूते से मारूंगी." उनके इस बयान से महिला समाज में फैले गहरे रोष का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. 

महिला अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
अनिरुद्धाचार्य के बयान के खिलाफ मथुरा में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. कलेक्ट्रेट पर महिला अधिवक्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने इस बयान को महिलाओं की गरिमा के खिलाफ और अपमानजनक बताया. अधिवक्ताओं का कहना है कि एक आध्यात्मिक गुरु से ऐसे शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती.

दिनेश फलाहारी ने भी की निंदा 
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता पंडित दिनेश फलाहारी ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कथन अनिरुद्धाचार्य को शोभा नहीं देता. पंडित फलाहारी ने बताया कि आचार्य ने पहले भी माता-बहनों के खिलाफ इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणियां की हैं. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य से सार्वजनिक रूप से महिलाओं से माफी मांगने का अनुरोध किया है.

अनिरुद्धाचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई  
अपनी हालिया विवादित वीडियो को लेकर उपजे भारी विरोध के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो जारी कर माफी मांगी है और अपनी स्थिति स्पष्ट की है. उनहोंने कहा कि यह विवादित वीडियो, जिसमें उन्होंने युवतियों पर टिप्पणी की थी, के बाद से उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग उठ रही थी और महिलाओं ने मथुरा में विरोध प्रदर्शन भी किया था. 

अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी
अनिरुद्धाचार्य ने अपने सफाई वीडियो में दावा किया है कि वह विवादित वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा जनरेट किया गया था और उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी और यदि उनके कारण किसी को ठेस पहुंची है तो वे उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं. 

यह भी पढ़ें : 25 साल की उम्र तक....अविवाहित युवतियों को लेकर दिए गए बयान पर घिरे अनिरुद्धाचार्य, मथुरा में वकीलों ने खोला मोर्चा
 

 

Read More
{}{}