Premanand ji Maharaj News: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज चर्चाओं में हैं. महिलाओं और युवाओं के चरित्र को लेकर बयान पर घिरने के बाद एक नया वीडियो आया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि गंदी नाली का कीड़ा गंदगी में ही राजी रहता है.
प्रेमानंद महाराज का बयान वायरल
संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अगर उसे अमृत कुंड में भी डाल दिया जाए तो उसे अच्छा नहीं लगेगा. उन्होंने आगे कहा कि ठीक उसी तरह जो लोग गलत आचरण कर रहे हैं, उन्हें सही उपदेश हमेशा कड़वा लगता है. गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनना बंद करो. कोई नशा मत करो. अपने माता-पिता की आज्ञा में रहो.
नाली का कीड़ा नाली-प्रेमानंद महाराज
महाराज ने कहा कि शास्त्रों तक आप पहुंच नहीं सकते हैं, इसलिए अगर संतजन उपदेश नहीं देंगे तो आप कैसे जानेंगे कि अच्छाई और बुराई क्या है. नाली का कीड़ा नाली में ही सुख का अनुभव करता है. उसे अमृत कुंड में डालोगे तो पसंद नहीं आएगा. ऐसे ही जो लोग गंदे आचरण कर रहे हैं, उन्हें सही बात का उपदेश करोगे तो उन्हें बुरा लग जाएगा. उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. यहां आप सभी बच्चे हैं, यहां सुधरने के लिए ही आए हैं, तो हम कड़वा भी बोलेंगे.
तुम्हें सुख चाहिए-प्रेमानंद महाराज
संत प्रेमानंद जी महाराज यहीं नहीं रुके आगे कहा कि आप नए बच्चे हो, संसार में आए हो. तुम्हें सुख चाहिए, तो यही सुख तुम्हें डिप्रेशन में ले जाएगा. यही सुख कई चीजों में फंसाकर जेल भेज देगा. इससे कई प्रकार की घटनाएं बन जाती हैं, इसलिए संत, सद्गुरुदेव और शास्त्र का मनन करें. आपको बता दें, बीते दिनों महाराज ने लड़कियों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
महाराज ने आगे कहा था कि 100 में से 2-4 लड़कियां ही पवित्र आ रही हैं. ऐसी लड़कियां जब घर में आएंगी तो वह कैसी बहू बनेंगी, यह खुद ही देख लो. आज कल सब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़े हैं, यह गंदी बात है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.