Mathura Highway Police Call News: मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को दिल्ली के होटल में मौत के घाट उतार दिया. फिर खुद मथुरा भाग गया. इतना ही नहीं उसने मथुरा हाइवे पुलिस को कॉल करके अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को कॉल करके बताया कि मैंने अपनी पत्नी को दिल्ली के होटल में मार डाला है.
आरोपी को दिल्ली ले गई पुलिस
जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, तो मथुरा पुलिस ने आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को सारी बातें बताई. फिर दिल्ली पुलिस ने होटल से महिला का शव बरामद किया. उधर, मथुरा पुलिस ने आरोपी को उसकी बताई जगह से दबोच लिया. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी गोपाल को अपने साथ ले गई है.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, मथुरा के एक पति को अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक था. जब उसकी पत्नी गायब हो गई तो उसका शक गहरा गया. जिसके चलते दोनों के बीच झगड़े होने लगे और फिर गुस्से में हत्या की बात कही जा रही है. जब आरोपी ने थाना हाईवे कंट्रोल रूम को पूरा सच बताया तो पुलिस बताए गए जगह पर पहुंच गई और कॉल करने वाले को राधा वैली के पास से हिरासत में ले लिया.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
जिस शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उसका नाम गोपाल शर्मा है. वह आजमपुर थाना हाइवे मथुरा का है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी कीर्ति के साथ दिल्ली के पहाड़गंज स्थित प्रेम होटल गया था. वहां रूम नंबर 305 में दोनों ठहरे थे. दोनों ने शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे चेक-इन किया. कमरे में पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान गुस्से में उसने पत्नी का गला दबा दिया. इससे पत्नी की मौत हो गई.
कब हुई थी दोनों की शादी?
जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले गोपाल की शादी उत्तराखंड की कीर्ति से हुई थी. तीन दिन पहले कीर्ति मायका जाने की बात कहकर घर निकली थी. गोपाल को शुक्रवार को पता चला कि वह मायके नहीं पहुंची है. फिर उसने अपनी पत्नी को कॉल किया. जिसके बाद पता चला कि वह दिल्ली में है. इसके बाद गोपाल दिल्ली पहुंच गया और वारदात को अंजाम दे डाला.
यह भी पढ़ें: एटीएम से एक के बाद एक धड़ाधड़ निकलते रहे नोट... पैसा निकालने उमड़ी भीड़, नजारा देख उड़ गए पुलिस के होश!