trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02780792
Home >>Mathura

बीच सड़क सिर में सटा कर मारी गोली, मथुरा में गोलीकांड की घटना से दशहत

Mathura News: मथुरा जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई. पुरानी रंजिश में 2 आरोपियों ने एक शख्स को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
mathura news
mathura news
Zee Media Bureau|Updated: May 31, 2025, 02:39 PM IST
Share

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई. पुरानी रंजिश में 2 आरोपियों ने एक शख्स को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और तमंचा बरामद किए हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पैगांव निवासी मोहन और पलवल निवासी महेंद्र द्वारा 17 फरवरी 2014 कोसीकलां केनरा बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था. बैंक लूट योजना में राधाचरण निवासी शहजादपुर हाल निवासी गोपाल बाग दोनों आरोपियों के साथ लूट की योजना में शामिल था, लेकिन बैंक लूट में शामिल नहीं हुआ. 

सिर में मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
बाद में राधाचरण ने मुखबिर कर मोहन, महेंद्र वह उनके अन्य साथियों को पकड़वा दिया. इसी कारण दोनों आरोपी राधाचरण से रंजिश मानने लगे. शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दोनों आरोपियों ने राधाचरण को जान से मारने की नीयत से शाहपुर रोड पर गोली मार दी, जो राधाचरण के सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. 

एसपी देहात का क्या कहना?
एसपी देहात ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने घेराबंदी कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तमंचा और बाइक बरामद कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामला रंजिश का लग रहा है. दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास रहा है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, इसके बाद मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - राजा कोलंदर का असली नाम क्या है? कैसे एक साधारण कर्मचारी से बन गया जुर्म की दुनिया में नरभक्षी

यह भी पढ़ें - मिलिए इस हाईटेक नटवरलाल से, झांसी से कानपुर तक किराए पर लिए ट्रक और 5 लाख रुपये में कबाड़ी को बेचे

 

 

 

Read More
{}{}